एल्विस का शुरू हुआ पतन.. कुछ दिन पहले जीता था यूथ आइकन अवार्ड, अब जेल में जमीन पर सो रहा युट्यूबर

यूट्यूब की दुनिया से निकलकर बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद से एल्विस काफी विवादों में रहा था. अब उसे सीएम योगी की नोयडा पुलिस ने सांप के जहर रेव पार्टियों सप्लाई करने के मामले में न्यायिक हिरसत में भेज दिया है. बीते दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था. इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की जेल की सजा सुनाई है. अब खबर आ रही है की जेल में वह जमीन पर बिना सोये पूरी रात निकल रहा है.

अवार्ड जीतने के बाद जेल की सलाखों में फंसा एल्विस

कहते हैं न.. सफलता आदमी के सर पर नहीं चढ़नी चाहिए, अगर सर पर चढ़ी तो पतन बहुत जल्द होता है. अब युट्यूबर एल्विस के साथ ऐसा ही हो रहा है. एल्विस को जहाँ कुछ दिन पहले एक इवेन्ट में यूथ आइकन अवार्ड दिया गया था. तो वहीं अब वह सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में चला गया है.

पुलिस ने मीडिया को बताया की जेल के अंदर जाते ही उसने सांप का जहर सप्लाई करने की बात कबूल की थी. डीसीपी ने कहा- एल्विस को पूरे सबूत के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया है. अब उसके साथियों पर भी कार्रवाई होगी जो सांप की तस्करी में शामिल हैं.

यह बात मीडिया में आते ही हर तरफ हलचल मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जेल के अंदर एल्विस पूरी रात सोया नहीं और जमीन पर पूड़ी सब्जी खाकर गुजारा किया. जेल के अंदर उसे एक मग और तीन कम्बल बिछाने के लिए दिए गए हैं. फैन्स निराश हैं, तो उधर जनता एल्विस को समय का बदला बता रही.

पत्रकार को उल्टा बोलने से लेकर यूटूबर से मारपीट

बता दें, कुछ समय में एल्विस कई विवादों में घिरता गया. पहले उसने जयपुर के एक होटल में एक शख्स को तप्पड़ मारा और कहा मैं ऐसा ही हूँ. फिर उसने साथ जाकर यूटूबर सागर ठाकुर से जमकर मारपीट की और उसे मारा. इसका वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया था. तो उधर सांप के जहर सप्लाई वाले आरोप ें वह अर्नब गोस्वामी को पागल और बैल बता रहा था. वीडियो शेयर कर के कह था यह व्यक्ति कुछ पढता नहीं है सीधा आरोप लगा देता.

Leave a Comment