फिल्म इंडस्ट्री जितनी ग्लैमरस दिखती है उतनी ही उससे जुड़ी हैरान करने वाली ख़बरें सामने आती रहती हैं. अब तक कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच पर खुलासे कर चुकी हैं. इस कड़ी में अब एक और अभिनेत्री और मॉडल का नाम जुड़ गया है. यह कोई और नहीं ईशा अग्रवाल (Esha Agarwal Open Up on Me Too) हैं जो मिस ब्यूटी भी रह चुकी हैं. इसके अलावा ईशा ने कई फिल्मों में भी काम किया है.
हाल ही में ईशा अग्रवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच पर हैरान करने वाला खुलासा किया है. ईशा (Esha Agarwal on Casting couch) ने बताया कि, जब वह फिल्मों में काम के लिए गेन तो उनसे किस तरह की डिमांड की गई।
ईशा ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में आसान नहीं राह बनाना
कास्टिंग काउच पर पहले भी कई अभिनेत्रियां खुलासे कर चुकी हैं. पिछले दो तीन सालों में इसपर कई हैरान करने वाले मामले सामने आये. इसी बीच ईशा ने न्यूज वेबसाइट स्पॉटबॉय संग बातचीत में बताया कि, छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है।

इसके अलावा कास्टिंग काउच तो है ही जिससे दो-चार होना पड़ता है। ईशा बताती हैं कि ‘मनोरंजन उद्योग में यात्रा करना आसान नहीं है। यहां बहुत मेहनत लगती हैं।‘ ईशा ने बताया कि, कैसे जब कोई नया एक्टर फिल्म में काम मांगने के लिए जाता है तो उसके साथ कैसा बर्ताव किया जाता है. यही नहीं उसके सामने कई तरह की शर्त रख दी जाती हैं.
छोटे शहरों के लोगों को होती है काफी परेशानी
ईशा ने बताया कि, वह लातूर के एक छोटे से कस्बे से आती हैं। मुंबई में नाम कमाना कम चुनौती का काम नहीं है। जब आप किसी छोटे शहर से आते हैं तो लोग यह स्वीकार नहीं कर पाते कि आप ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए हैं। यह एक बड़ी चुनौती है।

मैंने किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंची और ऑडिशन के लिए देखने लगी।‘ आपको बता दें कि, ईशा फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ में नजर आई हैं।
अभिनेत्री ने आपबीती बताई
कास्टिंग काउच पर ईशा बताती हैं कि ‘कास्टिंग काउच अब भी एक सच्चाई है। जब मैं मुंबई में नई थी एक जाने-माने कास्टिंग करने वाले व्यक्ति ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था। मैं अपनी बहन के साथ वहां पहुंची थी। उसने दावा किया कि वो कई बड़े एक्टर्स को कास्ट कर चुका है और मुझे भी अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम दिलाएगा।‘

‘तभी अचानक उसने मुझसे सारे कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मेरी बॉडी को देख सके। उसने इसकी वजह बताई कि रोल के लिए उसे देखना जरूरी है। मैंने उसे तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन को लेकर ऑफिस से बाहर आ गई। कुछ दिनों बाद तक वह मुझे मैसेज करता रहा लेकिन जल्दी ही मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।‘
इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को दी खास सलाह
मिस ब्यूटी टॉप आफ द वर्ल्ड 2019 की विजेता रहीं ईशा अग्रवाल नए कलाकारों को सलाह देती हैं कि ‘बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ये दावा करते हैं कि वो बड़ी का’स्टिंग कंपनियों के साथ काम करते हैं इसलिए उनसे सतर्क रहिए।

ईशा आगे कहती हैं- ऐसे लोगों से सावधान रहिये वो आपको फिल्मों का ऑफर देकर फं’सा’ने की कोशिश करते हैं और इसके लिए उनकी शर्ते होती हैं। इन लोगों की बातों में ना आएं। आपको सही जगह खोजने की जरूरत है बस जहां आपका टैलेंट मायने रखता हो और कोई शर्त ना हो।‘