सीएम योगी का का’यल हुआ पाकिस्तान, पाक मीडिया ने लिखा- उत्तर प्रदेश से लें सबक..

कोरोना से जं’ग में सीएम योगी (CM Yogi Work) के कामों की न सिर्फ देश विदेशों में भी अब चर्चा होने लगी है. जाहिर है कोरोना से ल’ड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में जो कदम उठाये गए हैं वह काफी सरहनीय है और हर कोई उसकी तारीफ़ कर रहा है. इसमें अब पाकिस्तान का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां पाकिस्तान के अख़बार Da’wn के संपादक (Pak media Praise CM Yogi) ने सीएम योगी के काम की तारीफ़ करते हुए सरकार को उससे सबक लेने की बात कही है.

पाकिस्तान के प्रमुख अख़बार के संपादक ने की सीएम योगी की तारीफ़

जी हां अब देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सीएम योगी के काम (CM Yogi Work) की चर्चा हो रही है. इस कड़ी में अब एक ऐसे देश की मीडिया ने सीएम योगी के काम को सराहा है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉ’न के संपादक (pak Media) ने उप्र और महाराष्ट्र की तुलना अपने देश के हालात से करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि, उप्र के फैसलों से सीखें और महाराष्ट्र की ग’लतियों से सबक लेना होगा।

यही नहीं संपादक ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि, उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है, लेकिन कोरोना के दौरान हो रही मौ’तों का सिलसिला यूपी में पाकिस्तान से कम है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की जनसंख्या जहां 208 मिलियन है, वहीं यूपी की 225 मिलियन, फिर व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश में बेहतर हैं. वहीं अब संपादक का यह ट्वीट सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. लोग भी इसको लेकर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment