फरिश्ता बनकर मजदूरों को घर पहुंचा रहे सोनू, फैन ने कर दी सुषमा स्वराज से तुलना

गरीबों और प्रवासियों के लिए फरिश्ता बनकर आये अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार अपनी मुहीम जारी रखे हैं. उनकी इस मुहीम का अब हर कोई मुरीद हो गया है और उनकी प्रशंसा करता नहीं थक रहा है. इसी बीच अब अभिनेता के एक फैन ने उनकी तुलना सुषमा स्वराज (Sushma swaraj)से कर दी. यूजर ने कहा जैसे वह विदेश में फंसे लोगों की मदद करती थीं, आप देश में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इसपर सोनू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब यह काफी चर्चा में बना हुआ है.

सुषमा मैम विदेश में फंसे लोगों की मदद करती थीं आप देश के लोगों की मदद कर रहे

इन दिनों अभिनेता सोनू सूद हर तरफ सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वजह है उनकी एक खास मुहीम जो कोई बड़ा स्टार भी करने की नहीं सोच सका. जी हां मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों (Sonu Sood helping Migrant workers) को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सोनू ने ली है और वह लगातार लोगों को बसों से रवाना कर रहे हैं. अब लोग उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी मदद मांग रहे हैं.

तो वहीं उनकी इस पहल की हर कोई तारीफ़ कर रहा है. इसी बीच एक फैन ने उनकी सुषमा स्वरा से तुलना कर दी. यूजर ने लिखा- ‘एक सुषमा स्वराज थीं, जो विदेशों में फं’से लोगों की मदद करती थीं और एक सोनू सूद हैं, देश में फं’से लोगों की मदद कर रहे हैं. मैं सोनू सूद (Fan compare sonu with Sushma swaraj) के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर को 24 घंटे के चेंज कर रहा हूं. आपको ढ़ेर सारा प्यार और ताकत सोनू भाई.’

फैन के इस ट्वीट पर सोनू ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उन्होंने जवाब में लिखा- ‘दिल में प्रोफाइल पिक्चर जिंदगी भर के लिए लगाना, 24 घंटे के लिए नहीं. ईश्वर की कृपा बनी रहे.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तमाम ख़बरें सामने आने के बाद अब प्रवासी खुद सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिये जुड़ रहे हैं और मदद मांग रहे हैं. यही नहीं सोनू भी दिन भर एक्टिव हैं और हर किसी का जवाब देते हुए उसको मदद का आश्वासन दे रहे हैं.

Leave a Comment