बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कटरीना और विक्की की जोड़ी काफी सुर्ख़ियों में रहती है. दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं वहीं जब भी समय मिलता है तो एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं. लेकिन हाल ही में एक फोटो सामने आई है जो काफी चर्चा में बनी हुई है. इसमें विक्की के साथ एक दूसरी लड़की नजर आ रही है जिसको देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
यही नहीं उस लड़की ने कटरीना को चि’ढ़ा’या भी है जिसके बाद अभिनेत्री ने मजेदार जवाब दिया. जाहिर है शादी के बाद विक्की और कटरीना अपनी अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं.

लेकिन जब भी समय मिलता है तो साथ में टाइम स्पेंड करते हैं. इस बीच अब एक फोटो काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है जिसमे विक्की के साथ कोई और नजर आ रहा है.
तो हम आपको बता दें कि, विक्की के साथ जो दिख रही हैं वह कोई आम लड़की नहीं बल्कि दिग्गज फिल्म मेकर हैं. जी हां विक्की के साथ फराह खान हैं जिन्होंने इस फोटो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर मजेदार कैप्शन दिया. जिसके बाद यह हर तरफ छा गई और लोग हैरान रह गए. हालांकि जो जानत हैं वह तो समज गए थे.

आपको बता दें कि, फराह खान एक ऐसी फिल्म मेकर हैं, जिनकी इंडस्ट्री में हर किसी से दोस्ती है. वह करण जौहर से लेकर विक्की कौशल तक के करीब हैं. फराह जितना प्रोफेशनल लाइफ में हि’ट हैं, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सफल है. उनके पति शिरीष कुं’दर, जो पेशे से फिल्म मेकर हैं, फराह को सपोर्ट करते हैं. कपल के तीन बच्चे दीना, अन्या और जा’र हैं.
अब बात करते हैं उस फोटो की जिसमे फराह और विक्की साथ नजर आ रहे हैं। तो यह फोटो है 11 जून 2022 की जब फराह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं.

तस्वीर के अलावा उनके कैप्शन ने भी सबका ध्यान खीं’चा. फराह ने कैटरीना को चि’ढ़ा’ते हुए कैप्शन में लिखा है, “सॉरी कैटरीना कैफ उन्हें कोई और मिल गई है।” सामने आई फोटो में फराह और विक्की को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
फोटो में जहां फराह टोपी और काले चश्मे के साथ चेक शर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं, विक्की कैजुअल व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम लुक में हैंडसम लग रहे हैं.

खास बात ये रही कि, कैटरीना कैफ ने फराह द्वारा शेयर की गई तस्वीर को रिपोस्ट किया है और उन्होंने लिखा, ”आपको इजाजत है”. इसके अलावा, विक्की कौशल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फराह के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर किया और मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, ”हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.” अब यह पोस्ट काफी चर्चा में हैं और फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.