बड़ी खबर: लाल किले पर चढ़ गए किसान..लहराया अपना झंडा..दौड़ रहे हजारों ट्रैक्टर, देखें वीडियो

किसानों का ट्रैक्टर मार्च अब काफी उग्र होता नजर आ रहा है. तय रूट से अलग जाकर कई किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं इस वक्त अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि, किसान अब लाल किले (Farmers Reach Red Fort) पर चढ़ गए हैं. जी हां ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे आप देख सकते हैं किसान अपना झड़ना लेकर लाल किले पर लहरा रहे हैं.

वहीं हजारों किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं और किसान इस वक्त लाल किले पर अपनी हुं’का’र भर रहे हैं. बता दें कि, आज गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां राजपथ पर जवानों की परेड हुई.

तो वहीं इधर किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी अपने चरम पर आ गया है. बताया जा रहा है कि, किसानों ने तय समय से पहले ही अपना ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है.

अब किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं और उन्होंने अपने झड़े वहां पर फहरा दिए हैं. हजारों किसान अब लाल किले पर घुसे हुए हैं और अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल यह सब तब हुआ जब किसानों का एक धड़ा तय रूट से अलग चला गया और बैरिकेड तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं. किसानों और पुलिस के बीच हं’गा’मे से माहौल काफी तना’वपूर्ण बनता हुआ नजर आ रहा है.

किसानों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस छोड़ रही है साथ ही कई जगहों पर किसानों पर ला’ठी चार्ज की गई. टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से किसान दिल्ली में घुस गए. गाजीपुर बॉर्डर से किसान आगे बढ़ते हुए दिल्ली के इंद्रप्रस्थ पार्क तक पहुंच गए. इससे पहले जब ये किसान अक्षरधाम मंदिर तक पहुंचे थे तो पुलिस ने आंसू गैस के गो’ले दा’गे थे.

शां’तिपूर्व प्रद’र्शन का दावा करने वाले किसानों के मार्च में जम’कर हंगा’मा हो रहा है. किसानों ने अपना प्रदर्शन भी तय वक्त से पहले शुरू कर दिया. किसान तय रास्ते से हटकर किसान दिल्ली में घुस चुके हैं, इसके आगे भी कुछ जगहों पर तय रूट से अलग जाने के लिए अड़े हैं. अब तक पिछले 60 दिनों से जो आंदोलन बेहद शांतिपूर्ण तरीके से जारी था, वह अब उ’ग्र होता नजर आ रहा है.

हालांकि एक तरफ कई हजार किसान बेहद शांति पूर्ण ढंग से अपना ट्रैक्टर मार्च चल रहा था. लेकिन अब सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हजारों प्रद’र्शन’कारी किसान जुटे हुए थे, जहां पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1353984535084470272

गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होने के बाद किसानों की रैली शुरू होने वाली थी, लेकिन सिंघु पर किसान आउटर रिंग रोड पर रैली निकालने की जिद कर रहे थे. प्रदर्शन करते हुए किसानों ने यहां पर पुलिस बैरिकैडिंग हटा दी और हाथों में तिरंगा लिए हुए पैदल ही आगे बढ़ गए. कुछ ऐसे ही हालात टिकरी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर भी देखे गए.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, किसान कैसे अपने ट्रैक्टर लेकर पुलिस की बेरिकेड पर चढ़ गए. तो वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े। कुछ किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के इण्डिया गेट की तरफ बढ़ रहे हैं.

Leave a Comment