फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ब्यान, कहा- यह हमारा हिन्दुस्तान है..BJP का नहीं! 370 तो लेकर ही रहेंगे!

कश्मीर में पिछले कुछ समय से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. फारूक से लेकर मेहबूबा लगतार विवा’दित बयान दे रहे हैं. 370 की बाहली को लेकर नेता पूरा जोर लगाए हुए हैं. ऐसे में आज पहली बार कश्मीर में पार्टी नेताओं की बैठक हुई, इस दौरान फारूक (Farooq Abdullah said Hindutan is Mine Not of BJP) ने भाजपा पर नि’शा’ना साधने के साथ ही बड़ा बयान दिया और कहा- हिंदुस्तान हमारा है. साथ ही 370 की बहाली को लेकर भी बड़ी बात कह दी है.

हिंदुस्तान हमारा है, बीजेपी का नहीं

जाहिर है पिछले काफी समय से नेता अपने बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah said Hindustan is Mine) ने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान वर्कर्स से बात की और कहा कि जो लोग उन्हें पाकिस्तान जाने का मशविरा दे रहे हैं, उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि अगर हमें पाक चले जाना होता तो हम 1947 में ही चले जाते।

Farooq abdullah angry on BJP

फारूक ने कहा कि ये हमारा भारत हैं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान गांधी का हिंदुस्तान है बीजेपी का नहीं। फारूक ने संबोधन में यह भी कहा कि वो जम्मू-कश्मीर का पुराना दर्जा बहाल होने तक नहीं मरेंगे।

पाकिस्तान जाना होता तो 1947 में ही चले जाते

जम्मू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फारूक ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान ही जाना होता तो हम 1947 में ही चले गए होते। उस वक्त हमें रोकने वाला कोई भी नहीं था। लेकिन हमनें हिंदुस्तान में रहने का फैसला किया और ये हमारा देश है।

हमारा देश गांधी का देश है, ना कि बीजेपी का देश। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय भावुक होकर फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पूर्ववर्ती राज्य के लोगों का संवैधानिक अधिकार बहाल होने तक वह नहीं म’रें’गे।

LAC पर जो चीन कर रहा है वह 370 हटाने का ही प्रयास है

आपको बता दें कि, इससे पहले भो चीन का समर्थन और उनकी भाषा बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला (Farooq abdullah Statement on article 370) ने हं’गा’मा खड़ा कर दिया था. कुछ दिनों पहले एक न्यूज चैनल से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन ने अनुच्छेद 370 को र’द्द करने के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि इसे चीन के समर्थन से बहाल किया जाएगा।’

Farooq abdullah on article 370

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘वे (चीन) लद्दाख में एलएसी पर जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके पीछे अनुच्छेद 370 को निर’स्त करना है। उन्होंने इस फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि उनके समर्थन से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा।’

पीएम मोदी पर भी साधा नि’शाना

यही नहीं फारूक ने चीन के राष्ट्रपति के भारत यात्रा को लेकर भी मोदी सरकार पर नि’शाना साधा। फारूक ने कहा कि, मैंने कभी चीनी राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी ने न केवल उन्हें आमंत्रित किया। बल्कि उनके साथ झूला सवारी भी की। वे उन्हें चेन्नई ले गए और उनके साथ भोजन किया।

जम्मू और कश्मीर पर केंद्र के फैसले पर बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जो किया वह अस्वीकार्य था। नेशनल कॉन्फेंस के नेता ने कहा कि उन्हें संसद में जम्मू-कश्मीर की स’म’स्याओं पर बोलने की भी अनुमति नहीं दी गई

फारूक ने कहा था- कश्मीर चीन का होना पसंद करेगा

जाहिर है इससे पहले फारूक (Farooq abdullah stand with china Over LAC issue) ने एक और विवा’दित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, कश्मीर के लोग खुद को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं. यहां के लोग इस बात से काफी खुश होंगे अगर चीन उनपर राज करे. फारूक के इस बयान के बाद देश भर में उनकी काफी आलोचना हुई थी.

Farooq abdullah stand with china over LAC issue

वहीं अब एक बार फिर फ़ारुक ने चीन के समर्थन वाली बात करते हुए 370 को हटाने की बात कही. इनके इस भ’ड़का’ऊ भाषण से माहौल भी खराब हो सकता है. लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है वह पहले भी इस तरह के विवा’दित बयान देते आये हैं और इसकी के लिए जाने जाते हैं.

हम तिरंगा नहीं फहराएंगे जब तक 370 नहीं वापस मिलता

हाल ही में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Statement on 370) का 370 और तिरंगे का अप’मान किये जाने को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी. श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य ध्वज लगाया. गौर करने वाली बात ये है कि ये झंडा धा’रा 370 हटाए जाने से पहले राज्य इस्तेमाल कर रहा था. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव ल’ड़’ने में दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को बहा’ल करने तक मेरा सं’घ’र्ष खत्म नहीं होगा.

Mehbooba Mufti statement on 370 and Tiranga

यही नहीं इस दौरान महबूबा ने बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर भी नि’शाना साधा. पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा, वोट मांगने के लिए उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. वे कहते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने धा’रा 370 को नि’रस्त कर दिया है. फिर उन्होंने कहा हम मुफ्त में टी’के देंगे. आज प्रधानमंत्री ने वोट के लिए धा’रा 370 की बात की. यह सरकार इस देश के मुद्दों को हल करने में विफल रही है.

Leave a Comment