सदन में फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रभु श्री राम हम सबके हैं, लेकिन भाजपा वाले..

संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही सदन का कार्यवाही जारी है. दूसरे दिन भी विपक्ष काफी हम’लावर नजर आया और कई मुद्दों पर आवाज उठाई। वहीं भाजपा नेताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी. लेकिन आज फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah in Sadan) ने भी सदन में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भगवान श्री राम सभी के हैं, इसमें फर्क नहीं करना चाहिए। वह कहते हैं कि, भगवान और अल्लाह में फर्क नहीं करना चाहिए इससे देश को नुकसान हो सकता है. वहीं अब अब्दुल्ला का यह बयान हर तरफ चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जाहिर है इससे पहले भी फारूक ने एक बार बयान दिया था कि, श्री राम सभी के हैं. वहीं अब सदन में फारूक ने इस मुद्दे को उठाया और अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कश्मीर में फिर से नेट शुरू होने को लेकर भी ख़ुशी जताई और कहा कि, उम्मीद है यह लगातार चलता रहेगा।

भगवान और अल्लाह में फर्क नहीं करना चाहिए- अब्दुल्ला

सदन में आज कई लोगों के बयानों ने सुर्खियां बटोरी. इस बीच फारूक अब्दुल्ला द्वारा श्री राम को लेकर दिया गया बयान भी चर्चा में है. दरअसल अब्दुल्ला ने कहा- ”भगवान और अल्लाह एक हैं। अगर फर्क करेंगे तो देश को तोड़ देंगे। वह कहते हैं कि, भगवान और अल्लाह एक ही हैं, हम सब इनको पूजते हैं.

वह आगे कहते हैं-अगर आपने कोई गलती की तो हम आपको सही करेंगे और हम गलती करेंगे तो आप सही करेंगे। इसी तरह देश चलता है।” अब्दुल्ला ने कहा, ”आज हमें आप पाकि’स्तानी कहते हैं, खालि’स्तानी कहते हैं, ची’नी कहते हैं। मुझे मर’ना यहां है, जीना यहां है। मैं किसी से नहीं डर’ता। मुझे सिर्फ ऊपर वाले को जवाब देना है।”

प्रभु श्री राम तो पूरे विश्व के हैं, हम सबके हैं- अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर देते हुए कहा- ”राम तो विश्व के राम हैं। अगर वो विश्व के राम हैं तो हम सबके राम हैं। कुरान सिर्फ हमारा नहीं, सबका है। बाइबल सबका है।” लोकसभा सदस्य ने सत्तापक्ष के लिए कहा, ”हमने आपको कभी दु’श्मन नहीं माना। आपको अपना हिस्सा माना। आप भी जब विपक्ष में होंगे तो आपका सम्मान करेंगे और आपसे ज्यादा करेंगे।”

प्रभु श्री राम तो पूरे विश्व के हैं, हम सबके हैं- अब्दुल्ला

सांसद फारूक अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि ”राम तो विश्व के राम हैं, अगर वो विश्व के राम हैं तो हम सबके राम हैं. कुरान सिर्फ हमारा नहीं है, सभी का है. उन्होंने कहा कि अगर आपने कोई गलती की तो हम आपको सही करेंगे और हम गलती करेंगे तो आप हमें सही करेंगे. इसी तरह से देश चलता है”.

केंद्र सरकार कश्मीर के लोगों को दिल से लगाए

अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का हवाला देते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य को जोड़ने और वहां के लोगों को ‘दिल से लगाने का काम करे। उन्होंने कहा, ”आप कश्मीर के लोगों को दिल से लगाइए…सबको साथ लेकर चलिए। दुनिया को दिखाइए हम क्या हैं।” उन्होंने कहा, ”हम कब देश में नहीं थे। मैंने तो संयुक्त राष्ट्र में भारत की बात की। यह देश हमारा है, मगर आपको भी मेरा सम्मान रखना है।”

4G इंटरनेट सेवा शुरू होने पर जताई ख़ुशी

वहीं जम्मू-कश्मीर में फिर से 4G इंटरनेट सेवा शुरू होने पर उन्होंने कहा, ”मैं मुबारकबाद देता हूं कि 18 महीनों बाद जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवा शुरू की गई है। अल्लाह करे कि यह आगे चलती रहे। उन्होंने यह दावा भी किया कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में जीते हुए लोगों को पाला बदलने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।

farooq abdullah said HIndustan is Mine Not BJP

अब्दुल्ला ने कहा कि अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो जिसे लोगों ने वोट दिया है, उसी नतीजे को बरकरार रखना चाहिए। खरीद-फरो’ख्त के खिलाफ कानून बनना चाहिए। आपको बता दें कि, सदन में कई विपक्ष के नेता खुलकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं और आज फारूक अब्दुल्ला ने भी कई मुद्दों पर खुलकर बोला और सरकार से खास अपील की.

Leave a Comment