यूपी में बनेगी मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी..हो रही तैयरियां, महाराष्ट्र सरकार को लगेगा झट’का!

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के एलान के बाद से लगातार फिल्म सिटी को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. तो वहीं इसी बीच बीते दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, राज्य सरकार प्रस्तावित फिल्म सिटी (Film City In UP) पर पूरी मु’स्तै’दी से काम कर रही है और राज्य को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी मिलने जा रही है.

दरअसल डिप्टी सीएम राजू श्रीवास्तव के ऑफिस के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने यह बात कही है. ऐसे में अब यूपी के कलाकरों एयर फिल्म मेकर्स को मुंबई न जाकर प्रदेश में ही काम करने को मिलेगा।

डिप्टी सीएम ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित फिल्म सिटी (Film City In UP is Bigger than Mumbai) बन जाने से प्रदेश के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. वर्तमान सरकार नई प्रस्तावित फिल्म सिटी पर तत्परता से कार्य कर रही है. फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से कलाकारों को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सकेगी और फिल्मों में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

CM yogi creates record on 26 june

प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद का कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा.

हर प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश करेगी सरकार: राजू

परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्मकारों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित कार्यों के लिए आकर्षित करने तथा सरकार हर प्रकार की सुविधाएं देने की कोशिश करेगी.

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल होने के कारण शू’टिं’ग में फिल्म निर्माताओं और फिल्म निर्देशकों को आसानी होगी.

फिल्म कौंसिल के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव का ऑफिस तैयार

raju shirvastva a

इस मौके पर राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastava Office) ने कहा कि कार्यालय बनने से काम करने में आसानी होगी और इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहना चाहता हूं. प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए सरकार प्रोत्साहन दे रही है जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में फिल्म बनाने वालों को पचास फीसदी सब्सिडी तो हिंदी फिल्म के लिए 25 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. नोएडा फिल्म सिटी का उद्देश्य है कि ज्यादे से ज्यादे फिल्मों की यहां शू’टिं’ग हो.

फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष न कहा कि मैने सीएम योगी से लखनऊ और कानपुर में भी फिल्म सिटी बनवाने का आग्रह किया है. जिस पर मुख्यमंत्री का आश्वासन मिला है कि नोएडा फिल्म सिटी के बाद लखनऊ और कानपुर की फिल्मसिटी पाइपलाइन में है.

Leave a Comment