फिल्म फ्लॉप होने से अक्षय पर काफी नाराज हैं मेकर्स? गुस्सा जताते हुए कह दी बड़ी बात..

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बड़ी फ्लॉप साबित हो गई. इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उसके बाद से ही अक्षय कुमार की आलोचना शुरू हो गई थी. लोगों का कहना था कि इतने महान किरदार के लिए अक्षय ने मेहनत नहीं की और वह बिलकुल भी इसमें फिट नहीं हो रहे हैं.

इतनी बड़ी फ्लॉप होने से मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचा है जिसपर पहली बार प्रोड्यूसर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंद्र प्रकाश दिवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय के किरदार को बिलकुल भी पसंद नहीं किया गया.

Akshay Movie Box Office

फिल्म का ऐसा हाल हुआ कि बजट का आधा क्या 30 प्रतिशत भी नहीं निकल पाया. ऐसे में अब पहली बार खबर सामने आई है कि इसको लेकर अब मेकर्स अक्षय से काफी नाराज हैं.

गौरतलब है कि, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज हुई थी. इसकी शुरुआत ही इतनी धीमी हुई थी जिससे अंदाजा हो गया था कि यह फ्लॉप हो जाएगी. रिलीज के 3 दिन बाद ही फिल्म का बु’रा हाल हो गया और दर्शक न मिलने के कारण कई शो कैंसिल करने पड़े. तो उधर 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया आज भी शानदार कमाई कर रही है.

Aditya chopra angry on Akshay over Big Flop

ऐसे में इस फिल्म से अक्षय की इमेज पर भारी नुकसान हुआ ही है, उससे अधिक फिल्म के प्रोड्यूसर को नुकसान उठाना पड़ा है. अब ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि फिल्म के इतना बड़े फ्लॉप होने से मेकर्स का गुस्सा अक्षय पर ही निकल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के खराब बिजनेस से प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा काफी नाराज हैं.

उन्होंने फिल्म के ना चलने का जिम्मेदार अक्षय कुमार को ठहराया है. जाहिर है इससे पहले निर्देशक ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह फिल्म में सनी देओल को ध्यान में रखकर कहानी लिख रहे थे, लेकिन बाद में अक्षय को ले लिया गया.

Akshay give Big Flop

उधर यशराज बैनर की लगातार कुछ बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गई हैं इससे मेकर काफी नुकसान में हैं. यही हाल अक्षय की फिल्म का भी हुआ जोकि 80 करोड़ भी नहीं कमा पाई. इस फिल्म के भी खराब प्रदर्शन के कारण इसके कई शोज कैंसिल कर दिए गए थे. फिल्म को 4,950 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया था.

ऐसी खबरें हैं कि, मेकर्स अक्षय पर भारी नाराज हैं और उन्हें ही पूरी तरह से जिम्मेदार बता रहे. पृथ्वीराज जैसे महान यो’द्धा का किरदार करने के लिए अक्षय ने असली मूंछ तक नहीं उगाई थी. क्योंकि वो इस फिल्म के साथ दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग भी कर रहे थे.

अब सवाल उठ रहे हैं कि, जब आप ऐतिहासिक रूप से अहम किरदार को निभा रहे हो, तो क्यों अक्षय कुमार ने बस इसी एक प्रोजेक्ट को नहीं किया और इसी किरदार में अपना बेस्ट क्यों नहीं दिया? ऐसे सवाल उन पर उठाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, फिल्म के आर्किटेक्ट भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के फेल होने का जिम्मेदार अक्षय कुमार को ही मान रहे हैं.

Leave a Comment