लॉकडाउन के बाद ऐसे हो सकती है फिल्मों की शूटिंग, घर से ही मेकअप करके सेट पर पहुंचेंगे सितारे

लॉक डाउन में सबकी अपनी-अपनी चिंताएं है। फिल्म इंडस्ट्री में भी कम मुश्किलें नहीं है। यहां काम पूरी तरीके से बंद हो चुका है और जल्दी शुरू होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे। इंडस्ट्री की अंदरूनी चर्चाओं पर यकीन करें तो काम (Film Shooting After Lockdown) कैसे शुरू किया जाना है और कब तक शुरू किया जाना है इसको लेकर लगातार मीटिंग हो रही है।

फिल्मी दुनिया की तमाम एसोसिएशन इस पर अमलीजामा पहनाने पर जुटी हुई है। ‘कोईमोई के खबर में ऐसे ही कुछ बातों का पता चला है। जिसमें यह बात भी सामने आई है कि हर एक्टर को घर से ही मेकअप करके शूट पर पहुंचना होगा।

घर से ही मेकअप करके सेट पर पहुंचेगे स्टार

तमाम सिने बॉ’डीज मान रही हैं कि जुलाई से पहले शूट शुरू नहीं हो सकते। संस्था ‘सिंटा’ और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक वर्चुअल मीटिंग सोमवार को रखी थी। जिसमें चर्चा हुई थी कि कैसे फिल्मी और टीवी की दुनिया के लिए शूट (Film Shoot after lock down) का काम शुरू किया जा सकता है। इसी मुद्दे पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कुछ गाइडलाइंस पर भी चर्चा की थी।

जानकारी कि आपको बता दें कि नई गाइडलाइंस (Guidelines For Film Shoot after Lock down) के मुताबिक जुलाई में पूरे ग्रुप के स्क्रे’प टेस्ट कराए जाने चाहिए और उन्हें रिपोर्ट आने के बाद ही काम पर बुलाया जाए। हर सुबह यूनिट के हर सदस्य का तापमान मापा जाना बेहद जरूरी है। एक्टर को अपने घर से ही मेकअप करके आना होगा. एक्टर्स को अपने बालों को भी खुद ही घर पर सावरकर आना होगा। अभिनेता और अभिनेत्री दोनों को पूरी तरीके से अपने घर पर ही तैयार होकर सेट पर पहुंचना होगा. अभिनेताओं को अपने साथ केवल उनके स्टाफ मेंबर्स को लाने की अनुमति होगी।

वैसे आपको बता दें कि शुरुआती चर्चा है अभी तक इन बातों पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो एक्टर्स की दिक्कत बढ़ना तय है। क्योंकि उन्हें भारी भरकम मेकअप करवा कर सेट पर पहुंचना होगा। जो कि बेहद ही मुश्किल वाला काम है।

Leave a Comment