जाने कैसे Instagram से करोड़ों रुपये कमाते हैं सितारे, आपको भी बनना है करोड़पति तो पढ़ें खबर..

फिल्म स्टार्स का ग्लैमर तो हर किसी को भाता है. हर कोई सपना देखता है कि, कभी वह भी इतना पैसा कमा सके कि, आलीशान बंगलों और महंगी कारों में सफर कर सके. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ संभव नहीं होता. हालांकि फिल्म स्टार्स भी सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग जगहों से पैसा कमाते हैं जिससे उनकी आलीशान जिंदगी आराम से चलती नजर आती है. इनमे सोशल मीडिया भी एक बड़ा रोल निभाता है.

जी हां आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये लोग टाइमपास तो करते ही हैं. लेकिन अगर आप सही से उसका इस्तेमाल करते हैं तो अच्छा पैसा भी बना सकते हैं.

Instagram Logo

क्या आपको पता है फिल्म स्टार्स से लेकर बड़े बड़े खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये ही करोड़ों रुपये कमाते हैं.

जी हां आज हम आपको सोशल मीडिया के सबसे चर्चित Platform इंस्टाग्राम के जरिये कमाई का वो आंकड़ा बताने जा रहे हैं जो आपका दिल खुश कर देगा. जाहिर है आपने सुना होगा कि, विराट कोहली से लेकर प्रियंका तक एक एक पोस्ट करने के करोड़ों रपये लेते हैं. तो यह सही है, आज के समय में आम लोग भी इंस्टाग्राम के जरिये पैसा कमाते हैं.

Top paid Bollywood stars

इंस्टाग्राम अब पिछले कुछ सालों से सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट भी जारी करता है. इसमें उन सारी सेलिब्रिटीज के नाम होते है, जो अपनी एक पोस्ट से ही करोड़ों कमाते हैं.

वैसे तो इंस्टा लिस्ट में टॉप 10 में किसी भारतीय का नाम नहीं आया है, लेकिन क्रिकेटर विराट कोहली इसमें 26वें नंबर पर पहले भारतीय हैं, वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 28वें नंबर पर हैं. विराट के 64.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे अपनी एक पोस्ट के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए लेते हैं.

Most Paid Celebrities on Instagram

वहीं पहले नंबर पर खड़े अमेरिकन-कनाडियन एक्टर ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से लगभग 7.6 करोड़ रुपए कमाते हैं. यानी जितने ज्यादा फॉलोवर्स एक पोस्ट का उतना अधिक फीस.अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर ऐसा क्या है कि एक पोस्ट करने-भर से इन सेलिब्रिटीज की इतनी कमाई हो पाती है?

असल में इंस्टा या सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखना सेलिब्रिटीज के लिए टाइमपास या राय बांटने का जरिया ही नहीं, ये उनकी कमाई का भी बड़ा जरिया है. यानी वे जो भी लिखते हैं या जैसे भी दिखते हैं, उसके पीछे पूरी रणनीति होती है, जो सीधे कमाई से जुड़ती है.

Instagram Highest Paid Celebs

लगभग सभी स्टार्स, खिलाड़ी, कॉमेडियन, ब्लॉगर हर फील्ड के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा बनाते हैं. बस सभी की फीस में अंतर् होता है. आमतौर पर इंस्टा पोस्ट पर पैसे कमाना फॉलोअर्स और सेलिब्रिटीज के उनपर असर का खेल होता है. जैसे विराट कोहली को ही लें तो इंस्टा पर उनके 64 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

अब अगर वे किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं तो बिना किसी पच’ड़े के फलां प्रोडक्ट 64 मिलियन लोगों के पास पहुंच जाएगा. ये एक तरह का विज्ञापन है, जिसमें किसी प्रोडक्ट को खरीदने या पसंद करवाने के लिए सिलेब्रिटी इंफ्लूएंसर का काम करते हैं. इसे Influencer marketing कहते हैं, जिसमें फीचर्स पोस्ट के पैसे मिलते हैं. इंस्टाग्राम इसके लिए सेलिब्रिटी को पैसे नहीं देता है, बल्कि वो ब्रांड देता है, जिसे वो प्रमोट कर रहे हैं.

Instagram Marketing steps
IC: Google

इंस्टा पर प्रमोशन के इतने पैसे मिलने के पीछे एक बड़ी वजह है इसका नैचुरल लगना. जैसे टीवी पर विज्ञापन को देखने वाले दर्शक भांप जाता है कि ये विज्ञापन है. दूसरी ओर इंस्टा पोस्ट में अगर सेलिब्रिटी किसी खास ब्रांड के कपड़े पहने खड़ा है या कोई खास जूस पी रहा हो तो देखने वाले यही मानते हैं कि फलां ब्रांड इसका पसंदीदा है और इसमें कुछ तो खास होगा. ये अप्रत्यक्ष प्रचार हो जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि, सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं, आम लोग भी इंस्टा पोस्ट से पैसे बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए कई बातों का ध्यान देना जरुरी है.

Instagram content Format

जैसे सबसे पहला कि आपके कितने फॉलोवर्स हैं. इससे ये तय होता है कि आपकी बात कितनों पर असर डालेगी. इसके बाद बारी आती है आपके कंटेंट और कौन उसे प्रमोट कर सकता है इसकी. ये एक पूरी बिजनेस रणनीति होती है.

इंस्टा से कमाने का पहला चरण है फॉलोअर्स बनाना. इसके लिए भी कई काम किए जा सकते हैं. जैसे बेहतर पिक्चर या कंटेंट बनाना. साथ ही उसे प्रॉपर हैशटैग के साथ रखना. बहुत से और प्रॉपर हैशटैग हों तो जब भी लोग उस हैशटैग को डालेंगे, पोस्ट भी खुलेगी.

Popular Insta Influencer of India

हाल ही में इंस्टाग्राम ने भारत के टॉप 25 इंफ्ल्यूंसर की लिस्ट जारी की थी जिसमे आम से लोग जगह बनाने में कामयाब हुए थे. इनके 1 मिलियन से लेकर 15 मिलिनत तक फॉलोवर्स हैं. कोई कॉमेडी करता है तो कोई डांस, लेकिन लोगों के बीच इनका केंटेंट काफी देखा जाता है.

अगर आपकी दी गई तस्वीर अच्छी है तो आपकी लिस्ट में फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे. साथ ही इंस्टा चूंकि तस्वीरों से जुड़ा है इसलिए जरूरी है कि किसी खास थीम पर तस्वीरें हों. इससे यूजर को पता होता है कि वो आपको या किसी और को क्यों फॉलो कर रहा है.

Leave a Comment