एकता कपूर की इस वेब सीरीज को लेकर मचा हं’गामा, दर्ज हुई श‍िकायत

बॉलीवुड और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर की वेब सीरीज (Ekta kapoor web series) एक्सए’क्सएक्स: अनसेंसर्ड 2 के खिलाफ हाल ही में हिंदुस्तानी भाव ने एफआइआर दर्ज करा दी है। जिसको हैदराबाद पुलिस ने रद्द कर दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बेबसीरीज हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म ALT बालाजी पर रिलीज की गई थी।

हिंदुस्तानी भाव ने सीरीज पर भारतीय आर्मी और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस सीरीज के सीन के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई थी। लेकिन अब हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने दोनों शिकायतों को रद्द कर दिया है।

FIR on ekta kapoor web series

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री में जुड़े सूत्रों ने बताया है कि हैदराबाद का एक सामाजिक कार्यकर्ता एकता कपूर की वेब सीरीज (Ekta kapoor Web series) में मौजूद एक सीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता था. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो कुछ भी आ’पत्तिजनक नहीं मिला और f.i.r. को खारिज कर दिया गया। इतना ही नहीं सूत्रों ने तो यह भी बताया है कि, पुलिस ने जांच के दौरान खुद पुरे शो को देखा और उन्हें जब कुछ भी आप’त्तिजनक नहीं लगा. तो उन्होंने उसे f.i.r. को खारिज करना ही ठीक समझा।

Leave a Comment