जब फैशन और बो’ल्ड लुक्स की बात आती है तो दो नाम लोगों को सबसे ज्यादा याद आते हैं. यह दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉ’ट लुक्स की वजह से छाए रहते हैं और फैन्स के बीच मशहूर हैं. जी हां यह कोई और नहीं मलाइका अरोड़ा और उर्फी जावेद हैं. मलाइका 47 साल की उम्र में भी क’हर ढा’ती नजर आती हैं. तो वहीं उर्फी पिछले कुछ साल में अपने फैशन की वजह से काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. लेकिन अब इन दोनों की मुश्किल बढ़ने वाली है.
जी हां इस बात को सुनकर आप भी हैरान होंगे, आखिर ऐसा क्या किया है इन दोनों ने, तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है और कौन इनके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रहा और उनपर क्या आरोप लगाया है.
जाहिर है उर्फी अपने बो’ल्ड लुक्स से हर दिन लोगों के हो’श उ’ड़ा’ते नजर आती हैं. तो वहीं मलाइका भी इसमें पीछे नहीं हैं. मलाइका आज 47 की उम्र में भी सबसे फिट और हॉ’ट एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके जिम और योगा लुक्स सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं.
तो वहीं उनके फैन्स हर पल उनके नए लुक का इंतजार भी करते हैं. जाहिर है मलाइका बेहद स्टाइलिश भी नजर आती हैं, लेकिन काफी टाइम उनके बो’ल्ड लुक्स लोगों को हैरान कर देते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब एनजीओ ने इनके लुक्स को लेकर काफी नाराज है और संस्कृति के खिलाफ जाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ ने पुलिस कमिश्नर को परि’वा’द सौंपा. मामला किस शहर का है यह क्लियर नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट में जोधपुर का जिक्र है.
यही नहीं बताया जा रहा है कि, पुलिस कमिश्नर को परि’वा’द के साथ कार्यकर्ताओं ने कुछ बो’ल्ड फोटो भी दिए हैं. जाहिर है उर्फी जावेद की एक से एक बो’ल्ड फोटो और वीडियो वायरल होते हैं. वह काफी मौकों पर बेहद हैरान करने वाली ड्रेस भी पहन लेती हैं.
जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई है. लेकिन उन्हें इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता और वह उन्हीं कपड़ो को पहनती है जो उन्हें पसंद आते है. वहीं, मलाइका अरोड़ा भी पीछे नहीं रहती हैं. वह भी कुछ हद तक उर्फी को ट’क्क’र देती हुई नजर आती हैं.
अब इस बात से नाराज एनजीओ ने दोनों के खिलाफ शिकायत दी है. रिपोर्ट्स की माने तो, पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ युवाओं में गलत संदेश जा रहा है. हमारे देश में महिलाएं हमेशा से ही पूजनीय रही है.
ऐसे में तुरंत प्रभाव से इनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. अब यह मामला हर तरफ चर्चा में आ गया है और लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर मलाइका या उर्फी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं. जाहिर है इससे पहले रणवीर सिंह के खिलाफ भी ऐसे ही मामले को लेकर के’स द’र्ज हुआ था और काफी आलोचना का समाना करना पड़ा था.