अजय देवगन ने नई फिल्म का नाम बताया..अब उनपर FIR दर्ज हो गई? जाने क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का एलान किया और उसका ट्रेलर रिलीज किया गया. यह ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया और यह चर्चा में बना है. लेकिन इस बीच अब अजय देवगन की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.

यही नहीं बात तो यहां तक पहुंच गई है कि अजय के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस मामले को सुनकर आप काफी हैरान होंगे, लेकिन यह मामला अब काफी चर्चा में है.

Ajay Got National Award for Tanhaji

जनता और फैन्स सवाल पूछ रही कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर अजय की फिल्म के एलान के साथ ही उनपर लोग नाराज क्यों हो गए.

दरअसल मामला यह है कि, अजय पर धार्मिक भावनाएं आ’ह’त करने का आरोप लग रहा है. पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बाय कॉ’ट ट्रेंड देखा गया. फिर उत्तर प्रदेश में फिल्म के कलाकारों और निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई. तो इधर अब कर्नाटक में हिंदू जनजागृति समिति ने ट्रेलर पर आ’प’त्ति जताई है.

Ajay or Siddharth in Trouble

जानकारी के लिए बता दें कि अजय की नई फिल्म का नाम है Thank God, यह फिल्म दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से एक नया हं’गा’मा खड़ा होता नजर आ रहा. इस फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ और रकुल प्रीत भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार किया है, जो मृ’त्यु के बाद सभी के पा’प और पुण्य का लेखा-जो’खा करते हैं. इसको लेकर अब काफी विरोध हो रहा है, एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराइ है.

तो उधर Reports मुताबिक, हिंदू जनजागृति समिति क ओर से फिल्म को बै’न करने की मांग कर दी गई. खबर के मुताबिक, संगठन के अधिकारी का कहना है कि, ‘ट्रेलर में कलाकार हिंदू देवताओं का म’जा’क उड़ाते नजर आए, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर चित्रगुप्त और हिंदू धर्म के भगवान य’म का मजाक कभी ब’र्दा’श्त नहीं करेंगे.

क्या इस ट्रेलर के रिलीज होने तक सेंसर बोर्ड सो रहा था?’ उन्होंने अब फिल्म को बै’न करने की मांग करते हुए विरोध जताया है. साथ ही कहा गया है कि ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.

Ajay Devgan Multiplex

उधर आपको बता दें कि, हाल ही में अभिनेता अजय देवगन ने अहमदाबाद में 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है, जो कि आम्रकुंज में स्थित है. कुछ साल पहले अजय ने एनवाई सिनेमा की शुरुआत की थी, जिसकी अब आनंद, सूरत और राजकोट में कई ब्रांच खुली हुई हैं. यह मल्टीप्लेक्स इस NY सिनेमा का हिस्सा है. जल्द ही इस सिनेमा हॉल को थ्रीडी में शुरू किए जाएगा. बता दें कि इस मल्टीप्लेक्स का नाम अजय ने अपने बच्चों के नाम पर रखा है.’

Leave a Comment