ब्रा वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जाने किसने करवाई और कहां हुई

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने बयान की वजह से मुश्किल में घि’रती नजर आ रही हैं. श्वेता द्वारा हाल ही में एक इवेंट के दौरान दिया गया बयान अब उनकी परेशानी बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है. जी हां श्वेता का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई.

यही नहीं अभिनेत्री के बयान से नाराज होकर मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री ने पुलिस से कारवाई करने की बात भी कह दी थी.

श्वेता तिवारी ने बताया अपना साइज और हो गया हंगामा

तो अब खबर सामने आई है कि, श्वेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जाहिर है एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान को निंदनीय बताते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी.

गौरतलब है कि, श्वेता का हाल ही में एक बयान काफी चर्चा में रहा. दरअसल श्वेता हाल ही में भोपाल में एक इवेंट के लिए पहुंची थीं जब उन्होंने ये बात कही. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी थी.

श्वेता तिवारी ने बताया अपना साइज

दूसरी ओर ट्विटर पर श्वेता तिवारी और उनकी आने वाली वेब सीरीज का बाय’कॉ’ट ट्रेंड करने लगा. श्वेता पर भावनाएं आ’हत करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में केस किया गया है.

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने श्वेता को काफी खरी खरी सुनाई. हं’गा’मा इतना बढ़ गया कि, खुद प्रदेश के गृह मंत्री ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह दी.

बता दें कि, श्वेता भोपाल अपनी नई वेब सीरीज की लॉन्चिंग इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ‘ब्रा’ का जिक्र करते हुए ‘भगवान’ को भी उससे जोड़ दिया.

बस फिर क्या था उनका यह बयान सामने आने के बाद हर तरफ हल’चल बढ़ गई. लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए काफी प्रतिक्रिया दी.

तो अब श्वेता पर भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री के खिलाफ धारा 295 (A) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बता दें कि, श्वेता स्टेज पर थीं और उन्होंने मजाक में कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं।‘ कई लोगों ने उनके इस कमेंट पर नाराजगी जताई और भावनाएं आ’हत करने का आरोप लगाया.

MP Minister angry on Shweta Tiwari

श्वेता का यह वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, ‘मैंने श्वेता तिवारी का बयान सुना और देखा. मैं इसकी निंदा करता हूं, मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को इस मामले में जांच के निर्देश दिए और जल्द से जल्द मुझे जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा, उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा।‘

Leave a Comment