भारत में तू’फान लाने की बात कहने वाले ज़फरुल इस्लाम खान पर दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

हाल ही फेसबुक पोस्ट पर भ’ड़काऊ और अमर्यादित ब्यान देने वाले ज़फरुल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जी हां कुछ दिनों पहले ज़फरुल (Zafrul Islam Khan) ने अपनी फेसबुक पर एक भ’ड़काऊ पोस्ट की थी जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला था. वहीं अब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि, ज़फरुल दिल्ली अल्पसंख्या आयोग के अध्यक्ष हैं जिनका यह अमर्यादित ब्यान सामने आने के बाद लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की थी.

नफरत फ़ैलाने के आरोप में जफरूल पर दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है और इस जंग को जीतने के लिए एक साथ खड़ा है. तो इसी बीच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (Zafrul Islam Khan) ने फेसबुक पर एक अमर्यादित और न’फरत फैलाने वाली पोस्ट डालकर हलचल मचा दी थी। वहीं अब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ राजद्रोह और न’फरत फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दो समूहों में वैमनस्यता को बढ़ावा देने का आरोप है. उन्होंने 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमे उन्होंने कहा था कि मुसलमानों पर अ’त्याचार हो रहे हैं, अगर हिंदुस्तान के मुसलमानों ने इसकी शिकायत अरब देशों से कर दी तो हिंदुस्तान में ज’लजला आ जाएगा. इस पोस्ट के बाद सभी ने जफरुल की जमकर आलोचना की थी और खरी खरी सुनाई थी.

ऐसे में अब उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया. आगे इसकी जांच की जा रही है. जाहिर है देश में इस समय संकट है और इससे पार पाने के लिए हर कोई एक साथ खड़ा है. ऐसे समय में इस तरह के बयान या पोस्ट लिखना काफी शर्मनाक और निंदनीय है. हालांकि पोस्ट को लेकर हुए हंगामे के बाद जफरूल ने माफ़ी भी मांग ली है.

Leave a Comment