दुनिया भर में अपने लुक और फिल्म से चर्चा में रहने वाले अल्लू अर्जुन का नाम फिर खबरों में आ गया है. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह पॉजिटिव नहीं बल्कि वो है जिससे फैन्स हैरान हो सकते हैं. दरअसल मामला यह है कि अल्लू के एक विज्ञापन को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. अब विज्ञापन क्या ही और किसने केस दर्ज कराया है यह आइये आपको बताते हैं.
जाहिर है पिछले कुछ दिनों में कई सुपरस्टार्स विज्ञापन की वजह से आलोचना का सामना कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब पुष्पा वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी आ गया जिनपर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं जिनको फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में प्यार मिला। पुष्पा में अल्लू के किरदार से लोग इतना प्रभावित हुए हैं कि अभी भी झुकेगा नहीं वाला स्टाइल करते नजर आते हैं.
आम लोगों से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी और क्रिकेटर सब अल्लू के दीवाने हो गए हैं. वहीं अब अभिनेता एक मुश्किल में फं’स’ते नजर आ रहे हैं जो उनके फैन्स को निराश कर सकता है.

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उपेंद्र रे’ड्डी नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट ने दावा किया है कि पिछले दिनों अल्लू अर्जुन ने एक शिक्षण संस्थान के लिए विज्ञापन किया था. इस विज्ञापन में उन्होंने भ्रा’मक और गलत जानकारियां दी हैं.
शिकायतकर्ता ने की कार्रवाई की मांग
यही नहीं उपेंद्र का दावा है कि विज्ञापन पर अल्लू अर्जुन का चेहरा इस्तेमाल किया गया था. अल्लू अर्जुन ने 6 जून को इस विज्ञापन को प्रमोट किया था. इसी मामले को लेकर सोशल एक्टिविस्ट ने अंबरपेट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही ऐसे भ्रा’मक विज्ञापनों के खिलाफ स’ख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.

समाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र ने अपनी शिकायत में श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स के खिलाफ भ्रा’मक विज्ञापन का मामला दर्ज करवाया है. जबकि अल्लू अर्जुन के खिलाफ उस विज्ञापन का हिस्सा बनकर झू’ठ को फै’लाने का आरोप लगाया है.
क्या है विज्ञापन

दरअसल, अल्लू अर्जुन ने 6 जून को IIT और NIT के रैंकर्स के बारे में जानकारी देते हुए श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के एक ऐड को प्रमोट किया था. अब इस पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह ऐड भ्रा’म’क है और समाज को गलत जानकारी देता है. इस ऐ’ड को लेकर अल्लू अर्जुन आलोचनाओं के घे’रे में भी आ गए हैं.
विज्ञापन को लेकर पहले भी हुई आलोचना

जानकारी के लिए बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब अल्लू अर्जुन किसी विज्ञापन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले अल्लू को एक फूड डिलीवरी ऐप की मार्केटिंग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.