दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज, सीएम शिवराज का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का है आरोप..

भाजपा नेता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद दिग्विजय सिंह (FIR on Digvijay singh) पर केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस की क्रा’इम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज (FIR on congress leader Digvijaya) कर लिया है. उनपर आरोप है कि, उन्होंने सीएम शिवराज का एक पुराने वीडियो में एडिटिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. ऐसे में अब इस मामले को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सीएम शिवराज के पुराने वीडियो को एडिट कर पोस्ट करने का है आरोप

सोशल मीडिया पर अक्सर नेता एक दूसरे का वीडियो पोस्ट कर उनके बयानों की आलोचना करते हैं. तो वहीं कई बार वह ऐसा वीडियो शेयर कर देते हैं जिससे समस्या हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ. ABP न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके द्वारा पोस्ट किये गए एक वीडियो को लेकर बीते रविवार 14 जून की रात को बीजेपी नेताओ ने पुलिस में शि’कायत की थी. इसमें उन्होंने आ’रोप लगाया था कि, शिवराज सिंह का 21 जनवरी 2020 के एक वीडियो में छे’ड़छा’ड कर उसे छोटा कर दिग्विजय सिंह के ट्विटर हैंडल से रविवार को पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था.

शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया गया था कि, वीडियो में शिवराज क’थित तौर पर कहते दिखते हैं कि ‘खूब श’राब पिलाओ कि लोग पड़े रहें’. ऐसे में इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह के साथ ही वीडियो को रीट्वीट करने वाले 11 लोगों को भी आ’रोपी बनाया गया है. उधर दिग्विजय सिंह ने रविवार को ही इसे हटा लिया था. बीजेपी ने कहा था कि, इस वीडियो में का’ट-छां’ट कर शिवराज को श’राब समर्थक बताया जा रहा है, जबकि बीजेपी ने इसका असल वीडियो भी जारी किया है.

दिग्विजय सिंह बोले- बीजेपी ने डरकर मेरे खिलाफ केस करवाया

वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijaya singh) ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैंने शिवराज सिंह चौहान के इलाके में आदिवासियों को ठ’गने का प्र’करण उठाया था, उसी से ड’रकर बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस (FIR on Congress leader Digvijaya) दर्ज कराया है. मैं मांग करता हूं कि चि’टफंड कंपनी के खिलाफ दर्ज FIR की तत्काल जांच हो. फर्जी वीडियो में जांच करानी ही है तो उसकी कराएं जिसने ये फर्जी वीडियो बनाया है.”

Leave a Comment