पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने निकाली साइकल रैली, दर्ज हुआ केस

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Fuel price Hike) के चलते लोग मोदी सरकार की जमकर आ’लोचना कर रहे हैं. वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर ह’मलावर है. ऐसे में हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM digvijaya singh)अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ साइकल रैली निकालकर वि’रोध प्र’दर्शन कर रहे थे. ऐसे में वह लॉक डाउन के नियमों का पालन करना भूल गए और इसके चलते वह एक मु’सीबत में फं’स गए. दरअसल पुलिस ने पूर्व सीएम सहित 150 लोगों के खिलाफ भीड़ जमा करने को लेकर केस दर्ज किया है.

बढ़ती कीमतों पर सरकार का वि’रोध जताना पूर्व सीएम को पड़ा महंगा

गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel price Hike In India) में भारी इजाफा हुआ है. मूल्यवृृद्धि के खिलाफ देश भर में विपक्ष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का वि’रोध जता रहा है. इस कड़ी में बीते बुधवार को मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम (MP former CM Digvijaya singh) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकल रैली निकाली. लेकिन इस दौरान नियमों का पालन करना भूल गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने के चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (FIR on former MP CM digvijaya) समेत 150 पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि, शहर की टीटीनगर पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर में कांग्रेस नेताओं पर आ’रोप लगाया गया है कि महा’मा’री के दौरान उन्होंने भीड़ जमा की और लोगों का रास्ता रोका। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं इससे पहले बिहार में भी तेजस्वी और तेज प्रताप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साइकल रैली निकाल प्र’दर्शन किया था.

Leave a Comment