एक बार फिर से हंसाने को तैयार हैं Fukrey 3, फिल्म में दिख सकती है कोविड-19 की दुनिया

इन दिनों पूरे देश में कोरोनावायरस का क’हर देखने को मिल रहा है। कोरोनावायरस के कारण हर एक व्यक्ति परेशान है। फिर वह व्यक्ति आम हो या खास, हर कोई अपनी सुरक्षा के चलते अपने अपने घरों में कैद है। अब ऐसे में फिल्मकार मृगदीप सिंह लांबा ने कहा है कि वह अपनी सुपरहि’ट फ्रेंचाइजी फिल्म फुकरे के तीसरे (Fukrey 3) भाग में कोरोना वायरस की स्थिति का कुछ हिस्सा डालने के बारे में लगातार सोच रहे हैं।

इतना ही नहीं लांबा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा है कि पुराने 2 भाग की तरह ही तीसरे भाग में जबरदस्त मनोरंजन आपको देखने को मिलेगा और यह फिल्म एक सामाजिक संदेश भी देगी।

कोरोना और लॉक डाउन की दिखेगी झलक

जानकारी के लिए आपको बता रहे हैं कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल इंटरटेनमेंट टीम की फ्रेंचाइजी निर्माता है। निर्देशक ने इस बात को कहा है कि उनकी टीम को पृथ्वी में वै’श्विक म’हामा’री की वर्तमान स्थिति और लॉक डाउन की बात को लेकर लगातार विचार कर रही है।

लांबा ने कहा है कि, इस हिस्से को अगर फिल्म में डाला जाएगा तो इससे लोगों को एक अच्छा और बेहतरीन संदेश मिलेगा और लोग इसे याद रखेंगे। यह मजाकिया अंदाज में परोसा जाएगा। मूल कहानी में इसका यानी कि कोरोनावायरस का जिक्र नहीं होगा। लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि वे अभी हम इस पर लगातार विचार कर रहे है। हमने इस पर चर्चा की है कि हम इसको कैसे दिखाएंगे इसे लेकर सावधानी बरतनी होगी। ताकि यह भाग फिल्म में जबरदस्ती जुड़ा हुआ ना दिखाई।

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अगर टीम फुकरे 3 (Fukrey 3) के लिए कोरोनावायरस की स्थिति के इर्द-गिर्द विचार बुनने में कामयाब नहीं हुई. तो वह फिल्म इस विषय पर केंद्रित रखने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोनावायरस या वर्तमान स्थिति को मजाकिया अंदाज में दिखाने के बारे में विचार तो कर ही रहे हैं। हम इस बारे में भी जरूर सोचेंगे। कि हम इस पर कुछ ना कुछ अच्छा बना ही ले।

निदेशक ने बताया है कि हमने लॉक डाउन से पहले इस पर काम करना शुरू कर दिया था और अब हम फोन से लगातार जुड़े हुए हैं। हमारे पास कहानी तैयार है और लेखन का कम से कम 80% हिस्सा भी पूरा हो चुका है। हम इसकी कहानी पर काम कर रहे है। जो लगभग पूरी होने वाली है।

Leave a Comment