Twitter Review: गदर 2 को मिल रही मिली जुली प्रतिक्रिया, कमाई तो बंपर होगी लेकिन असली खेल 3 दिन बाद

सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हो गई है. सुबह से लेकर शाम तक के ज्यादातर शो शानदार भरे नजर आ रहे हैं. जाहिर है रिलीज से पहले फिल्म की जबरदस्त हाइप बनी हुई थी जिसके कारन यह नजारा देखने को मिल रहा. लेकिन अब जो लोग फिल्म देखकर वापस आ रहे हैं वो इसे बहुत खास नहीं बता रहे. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले दमदार नहीं है. सिर्फ तारा सिंह यानी सनी देओल का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2 के साथ ही अक्षय की OMG 2 भी रिलीज हुई है. ऐसे में अगर गदर की कहानी ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाई और जनता बोर हुई तो इसका सीधा फायदा अक्षय की फिल्म को होगा. फ़िलहाल ट्विटर पर गदर 2 और OMG 2 दोनों को मिला जुला रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है.

यूजर ट्विटर पर फिल्म की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसे काफी शानदार बता रहे, तो कुछ का कहना है कि फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले काफी स्लो है जिससे दर्शक ज्यादा आकर्षित नहीं हो पा रहे. कई जगह पर फिल्म बोर भी करती है. हालांकि तारा सिंह जब जब स्क्रीन पर आते हैं तो दिल जीत लेते हैं. यानी सनी देओल ही इस फिल्म की जान हैं.

कहानी और स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन फिल्म का कमजोर नजर आ रहा है. अगर ऐसा रहा था फिल्म शुरुआती 3 दिन में काफी अच्छा बिजनेस कर लेगी. लेकिन असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी और अगर यह धीमी गति में रहा तो फिल्म का बिजनेस लाइफटाइम का काफी कम रह सकता है. हाइप और परपमोशन की वजह से एडवांस बुकिंग काफी अधिक हुई है.

लेकिन अब असली कहानी तो 3 दिनों के बाद सामने आएगी. अभी तक सोशल मीडिया पर फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिल रही है. डायरेक्शन कमजोर बताया जा रहा है अब देखना होगा कि फिल्म कितना कमाल कर पाती है. वहीं अक्षय की फिल्म भी मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल कर रही है.

Leave a Comment