अरबाज खान ने मलाइका से अलग होने के बाद अब शूरा खान से शादी कर ली है. पली और दूसरी शादी के बीच करीब 4 साल का अंतर रहा है. लेकिन इस बीच अरबाज का जॉर्जिया के साथ नाम जुड़ता नजर आया था. दोनों साथ में डिनर पार्टी और टाइम स्पेंड करते थे. लेकिन कुछ साल डेट करने के बाद भी दोनों का रिश्ता नये मुकाम तक नहीं पहुँच पाया. उधर अरबाज ने शूरा से शादी कर ली और इस बीच जॉर्जिया ने भी अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही है.
अरबाज की गर्लफ्रेंड रहीं जॉर्जिया ने क्या बताया?
जॉर्जिया अंदरनी पिछले कुछ साल से मुंबई में रह रही हैं. उनका नाम तभी चर्चा में आया जब वह अरबाज के साथ नजर आने लगीं. अरबाज से नाम जुड़ने के बाद जॉर्जिया काफी लाइमलाइट में आ गई और फिर लगातार उनके फोटो और वीडियो चर्चा में रहने लगे. अब अरबाज की दूसर शादी होने के बाद उन्होंने अपनी भी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल यह तो पहले ही माना जा रहा था जॉर्जिया और अरबाज शादी नहीं करेंगे. जॉर्जिया (Georgia Andrani Wedding Plan) ने कुछ इंटरव्यू में पहले ही यह बात कह दी थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है की उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के किसी इंसान से शादी करने का मन बना लिया है. हाल में जॉर्जिया ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा- वह मेरी पसंद वो बनेगा जो केयरिंग हो और समझदार हो. लेकिन वो इंडस्ट्री का नहीं होना चाहिए. शादी के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं करुँगी अगर ऐसी ही क्वालिटी वाला कोई मिल गया तो. वहीं उन्होंने अरबाज को बधाई देते हुए नए सफर को शुभकामनायें दी. साथ ही कहा- उनके साथ मेरी दोस्ती तो चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें: अरबाज की दूसरी शादी के बाद Malaika ने भी कसी कमर, कहा- अगर कोई मेरे पास आकर कहे तो मैं भी तैयार हूँ
जॉर्जिया कौन हैं?
आपको बता दें, जॉर्जिया मूल रूप से इटली के मिलान की रहने वाली हैं. वह पिछले कुछ समय में म्यूजिक वीडियोज और कुछ फिल्म में नजर आई हैं. जॉर्जिया पेशे से मॉडल और ऐक्ट्रेस हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज भी जनता के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं. वहीं वह आगे आने वाले समय में कुछ वेब शो में भी नजर आ सकती हैं. जॉर्जिया की उम्र 34 साल है और वह मुंबई में ही अब रहती हैं.