गूगल ने Ekta Kapoor को दिया बड़ा झटका, प्ले स्टोर से हटा दिया उनकी कंपनी का पॉपुलर ऐप

एकता कपूर जोकि टीवी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं, उन्होंने लम्बे समय से टीवी सीरियल में महारथ हासिल की हुई है. वहीं वह लगातार कई वेब सीरीज भी बनाती हैं. उनकी वेब सीरीज के कंटेंट ज्यादातर एडल्ट होते हैं जिसको लेकर कई बार हंगामा भी होता रहता है. इस बीच अब उनको गूगल की तरफ से झटका लगा है. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.

गूगल ने एकता कपूर का एप किया डिलीट

जी हां गूगल ने हाल में बड़ा एक्शन लेते हुए इण्डिया से ऑपरेट होने वाले कुछ एप्लिकेशन को डिलीट कर दिया है. अब यह एप प्ले स्टोर पर नहीं दिख रहे हैं. यह एक्शन होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग गुस्सा जाहिर करने लगे, इन रिमूव किये गए एप में एकता का Alt Balaji भी शामिल है. जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसपर वेब शो और सीरियल आते हैं.

गूगल ने इन एप को रिमूव करने के पीछे प्राइवेसी के उलंघन को वजह बताया है. ऐसे में अब प्ले स्टोर से एप हट जाने का मतलब भारी नुकसान है. साथ ही पूरा बिजनेस एकदम एक झटके में बंद हो गया है. हालांकि इस मामले को लेकर तुरंत इन लोगों ने सरकार के आईटी विभाग से सम्पर्क किया है जिसके बाद गूगल से सरकार अब इस मसले पर बात करने वाले है.

गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए यह एप

बात करें प्ले स्टोर से हटाए गए एप की तो इसमें एक दो नहीं बल्कि 10 अलग लाग कैटेगरी के एप हैं. ऑल्ट बालाजी से लेकर शादी डॉट कॉम, कुकू एफएम, भारत मॅट्रिमोनी, ट्रुली मैड, स्टेज समेत कुछ अन्य एप शामिल हैं. अब देखना होगा सकरार और गूगल के अधिकारीयों के बीच बातचीत में अगले हफ्ते क्या निर्णय निकलता है.

Leave a Comment