तो फिर से राजनीति में एंट्री करने जा रहे ‘राजा बाबू’ Govinda? जाने किस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव

हीरो नंबर 1 और राजा बाबू के नाम से मशहुर गोविंदा इन दिंनो फिर से खबरों में आ गए हैं. वो कोई फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं, बल्कि एक नया सफर शुरू करने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. ऐसा कहा जा रहा है, कई साल बाद फिर से गोविंदा चुनावी मैदान ने आकर अपना जलवा दिखाने की तैयरी कर रहे हैं. इस चर्चा को देखकर फैन्स भी खुश हैं. तो उधर सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिय देखने को मिल रही है.

गोविंदा इस पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले हैं चुनाव?

90 के दशक में अपने जलवे और एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज करने वाले गोविंदा फिर से राजनीती में आ रहे हैं. ऐसी चर्चए तेज हैं और सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है. कहा जा रहा है गोविंदा उत्तर पूर्व मुंबई की सीट से मैदान में आ सकते हैं. यही नहीं उनके चुनाव में आने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया आ रही है.

खबरों की माने तो, गोविंदा इस बार शिंदे की शिवसेना पार्टी से मैदान में आ सकते हैं, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है. ऐसे में फैन्स और आम लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा, जब तक आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि न हो जाये,. फ़िलहाल तो सोशल मीडया पर इस खबर से हलचल तेज हो गई है.

साल 2004 में भाजपा कैंडिडेट को हरा दिया था

आपको बता दें, गोविंदा इसे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, पिछली बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के सबसे दिग्गज नेता राम नाइक को बड़ी मार्जिन से हरा दिया था. हालांकि बाद में गोविंदा ने पार्टी छोड़ दी थी और फिर फिल्मों में काम करने लगे थे. लेकिन अब फिर से वो ऐसा लग रहा है की चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

Leave a Comment