14 साल बाद Govinda ने फिर शुरू की राजनीतिक पारी, मुंबई में इस पार्टी को किया ज्वाइन.. पढ़े डिटेल

90 के दशक के हीरो नंबर वन गोविंदा ने आज औपचारिक रूप से अपना राजनीतिक करियर फिर से शुरू कर दिया है. जाहिर है कुछ दिन से ऐसी चर्चा चल रही थी की वह फिर से पोलिटिकल जर्नी शुरू करने वाले हैं. अब उन्होंने यह सफर शुरू कर दिया है. मुंबई में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की और खुद उसके मुखिया ने ही उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया है. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

गोविंदा ने ज्वाइन की शिंदे सेना

जी हां 2004 में सांसद बन कर फिर सन्यसास देने वाले गोविंदा फिर से राजनीती में आ गए हैं. उन्होंने मुंबई में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ अपना सफर फिर से शुरू किया है. खुद शिंदे ने उनको पार्टी ज्वाइन कराई और इस मौके पर अभिनेता ने दिलचस्प बयान भी दे डाला. अब गोविंदा का यह बयान हर तरफ वायरल है.

दरअसल गोविंदा कार से शिंदे के ऑफिस पहुंचे थे, इसके बाद औपचारिक रूप से उनके पार्टी पटका पहनकर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. पार्टी में शामिल होने के बाद वो बोले- मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में तेजी से विकास हो रहा है, काफी डेवलेपमेंट हुए हैं. ऐसे में अब खुद पार्टी में शामिल होकर जनता और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले नए एक्टर्स के लिए भी कुछ करने की सोच रहा हूँ. इसलिए फिर से मैंने राजनितीक सफर शुरू किया है.

गोविंदा बोले- 14 साल बाद फिर से वापस आ गया

आपको बता दें, गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता को हरा दिया था. फिर 2009 तक वह सयासत में रहे , लेकिन पार्लियामेंट और अपने क्षेत्र में काम न कर पाने से उन्होंने छोड़ दिया. यह 14 वीं लोकसभा थी. अब 14 साल बाद मैं फिर से वापस आ गया हूँ.

Leave a Comment