गुजरात में ड्रोन की मदद से युवक डिलीवर कर रहा था पान मसाला, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार..

लॉक डाउन के बीच लोगों को तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां डेली वेज वर्कर्स और मजदूर परेशान हैं तो वहीं इसकी वजह से न’शा और गुटखे का सेवन करने वाले लोग भी अलग बैचनी में हैं. ऐसे में वह सभी अपनी तलब को दूर करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ कर रहे हैं. इस कड़ी में अब गुजरात से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने लोगों तक गुटखा (Men deliver Gutkha with drone) और पान मसाला पहुंचाने के लिए ड्रोन की मदद ली.

जी हां इस बात को सुनकर आपको काफी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह वाक्या गुजरात के एक शहर मोरबी से सामने आया है. इस घटना के बाद अधिकारी भी काफी हैरान थे और उन्होंने बाद में उस युवक को हिरासत में ले लिया है.

ड्रोन की मदद से डिलीवर कर रहा था गुटखा और पान मसाला

लॉक डाउन के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो सड़कों पर बेवजह घूमने निकल रहे हैं. कुछ लोग जहां वाकई में जरुरी सामान लेने के लिए जा रहे हैं, तो कुछ ऐसे हैं जो अपने न’शे की लत को दूर करने के लिए निकल रहे हैं. लॉक डाउन (lock down) के बाद से श’राब और गुटखे पर पाबंदी के बाद से विक्रेता भी जमकर फायदा उठा रहे हैं और चोरी छिप्पे अधिक दामों में लोगों को मुहैया करा रहे हैं. लेकिन इन सब के इतर गुजरात (Gujrat Men) से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक लोगों तक गुटखा और पान मसाला पहुंचाने के लिए ड्रोन (Deliver gutkha with drone) का सहारा ले रहा था. बताया जा रहा है कि, गश्ती के दौरान पुलिस को हवा में एक ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया जिसमे कुछ सामान रखा नजर आ रहा था. इसके बाद उसको देखा गया जिसमे गुटखा रखा हुआ था.

इस घटना के बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि, लोग इस संकट की घड़ी में भी अपना-अपना काम करने के लिए जुगाड़ ढूंढ ले रहे हैं और नशेड़ियों तक सामान पहुंचा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की थी एडवाइजरी

बता दें कि कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा था। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाों के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है और इससे थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है. ऐसे में इसपर [प्रतिबन्ध लगाने को कहा गया था. हालांकि इसके बाद राज्यों में गुटखे और पान मसाले को बैन कर दिया गया है. इसी बीच अब गुजरात से सामने आया यह मामला काफी हैरान करने वाला है.

Leave a Comment