गुजरात निकाय चुनाव: सूरत में कांग्रेस साफ़! AAP ने किया कमाल..भाजपा ने लहराया परचम, देखें एक नजर

गुजरात की छह नगर निगमों के चुनाव में सभी पार्टियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था. वहीं अब इन चुनावों के नतीजे ले लिए मतगणना जारी है. बता दें कि, रविवार को नगर निगम की 576 सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी नगर निगम (Gujrat Nagar Nigam) में अभी भाजपा का शासन है. वहीं अभी तक के रुझानों में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. कुछ सीटों पर जहां कांग्रेस पूरी तरह से साफ़ हो गई है, तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कमाल कर दिखाया। भाजपा को कड़ी ट’क्क’र देते हुए AAP ने भी कुछ सीटें हासिल कर ली हैं.

नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद केजीरवाल ख़ुशी से गदगद नजर आ रहे हैं. हालांकि पूरे गुजरात में पार्टी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है. सबसे दिलचस्प सूरत नगर निगम के नतीजे रहे जहां 93 सीटों के साथ बीजेपी फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी.

जबकि 27 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी बीजेपी के गढ़ में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी. सूरत नगर निगम के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस का जहां सफाया हो गया. तो वहीं AAP का लोगों ने साथ दिया।

इस जीत के बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर ख़ुशी जताई और बड़ी बात कह दी. केजरीवाल ने कहा- यह गुजरात में एक नई राजनीति की शुरुआत है, जब जनता ने भाजपा की जगह हमारी पार्टी का साथ दिया। वहीं AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”हमारी समझ मे ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी जी का विकास मॉडल कहलवाए जाने वाले गुजरात मे बदलाव के लिए मौका कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को दिया जा रहा है.

वहीं बात करें अगर सभी छह नगर निकायों के परिणाम की बात करें तो बीजेपी को अब तक 480 सीटों पर जीत मिल चुकी है। कांग्रेस के खाते में अभी तक 50 सीटें आईँ हैं। आम आदमी पार्टी को 27 पर जीत मिली है तो बीएसपी को तीन सीटों पर जीत मिली है। अन्य के खाते में 7 और एक स्वतंत्र उम्मीदर को भी जीत मिली है।

अहमदाबाद नगर निगम की 192 सीटों में से 183 सीटों के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यहां पर बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीट गई है। सात अन्य दलों और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

Leave a Comment