आयुष्मान और अमिताभ आ गए एक साथ, मकान मालिक और किरायेदार की यह कहानी है मजेदार

कोरोना वायरस के चलते अब तो ऐसा लग रहा है। जैसे साल 2020 में अमिताभ बच्चन के करोड़ों दर्शकों को उनकी फ़िल्में ओटीटी पर देखकर ही गुजारा करना पड़ेगा। अमिताभ बच्चन की साल की दूसरी बड़ी फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo sitabo trailer) अगले महीने की 12 तारीख को ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी और फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है।

ट्रेलर रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने आयुष्मान खुराना (Amitabh or Ayushman) के साथ थोड़ी मस्ती भी की थोड़ी आयुष्मान को डां’ट भी पड़ी. अमिताभ बच्चन भी नई पीढ़ी के आगे सहने है। दोनों की प्यार भरी नो’कझों’क भी दिखाई दी।

यह फिल्म किराएदार और मकान मालिक के बीच की कहानी को दिखाती है. जोकि आपको ट्रेलर देखकर साफ़ समझ आ जाएगा। ट्रेलर (Gulabo Sitabo trailer) में अमिताभ बच्चन काफी बुजुर्ग इंसान का किरदार अदा कर रहे हैं जिनकी हवेली में आयुष्मान खुराना (Amitabh or Ayushman) एक किरायेदार हैं. दोनों के बीच कभी किराए को लेकर तो कभी किसी दूसरी बात को लेकर बहस बाजी होती रहती है. इसी बीच जब अमिताभ बच्चन एक दिन अधिक परेशान हो जाते हैं तो वह लॉयर से मदद लेते हैं. लेकिन इसके बीच भी मुश्किलें आती हैं जिसके बाद आखिरी में आयुष्मान उन्हें यह सुझाव देते हैं कि, वह आयुष्मान को गोद ले लें फिर मामला ही सुलझ जाएगा।

ट्रेलर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=o0qeQ_yHqtA

हालांकि गुलाबों सितारों के बाद अमिताभ बच्चन की दो और बड़ी बॉलीवुड फिल्में ‘झुं’ड और चेहरे ओटीटी पर रिलीज होने की आ’शंका बनी हुई दिखाई दे रही है। टीवी की लोकप्रियता अभिनेत्री क्रि’स्टल डिसूजा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जाने वाली फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली हैं।

Leave a Comment