हनुमान चालीसा बनी दुनिया की पहली सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो, यूट्यूब पर बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वैसे तो डिजिटल दुनिया में हर दिन नए नए रिकॉर्ड बनते हैं. हजारों वीडियो डेली अपलोड होते हैं, लेकिन इनमे से कुछ ही होते हैं जिनको दुनिया भर में देखा जाता है और व्यूज इतने आ जाते हैं कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन जाता है. अब गुलशन कुमार का सबसे पॉपुलर भजन हनुमान चालीसा का पाठ यूट्यूब की दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो में शामिल हो गया है. यानी हनुमान चालीसा नंबर 1 वीडियो बन गया है.

साल 2011 में अपलोड हुआ था वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, टी-सीरीज के चैनल पर हनुमान चालीसा के इस वीडियो को मई 2011 में YouTube पर अपलोड किया गया था. उसके बाद से वीडियो को अब तक 12 मिलियन यानी एक करोड़ 20 लाख लोगों ने लाइक किया है. यही नहीं व्यूज के मामले में तो इसके आगे बड़े बड़े सिंगर और कॉमेडी वीडियो भी फेल हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे पॉपुलर Youtuber, इनकम 400 करोड़ से भी अधिक..जाने असली नाम और अन्य खास बात

3 बिलियन व्यूज पाने वाला पहला वीडियो

जी हां गुलशन कुमार द्वारा गए गए हनुमान चालीसा के पाठ को दुनिया भर में देखा जाता है. हमेशा इस वीडियो पर रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन अब तो टी-सीरीज द्वारा बनाया गया है, ये वीडियो दुनियाभर में छा गया है. वीडियो को 3 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कहा जा रहा है कि किसी भी बड़े से बड़े हिट वीडियो को इतने व्यूज अब तक नहीं मिले हैं. यह अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि, टी-सीरीज विभिन्न भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, हरियाणवी, कन्नड़, मराठी और गुजराती में अपने 29 चैनलों पर बॉलीवुड संगीत, पॉप, भक्ति और म्यूजिक जारी करता है.

Leave a Comment