हंसल मेहता का चौं’काने वाला बयान, कहा- कंगना के साथ काम करना सबसे बु’रा अनुभव, सेट पर करती थी..

बॉलीवुड की क्वीन कंगना करियर में कई शानदार फ़िल्में दी हैं. हालांकि वह बहुत ही सेलेक्टिव टॉपिक और निर्देशकों के साथ काम करती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में उनके कई निर्देशक और अभिनेताओं से जुबा’नी जं’ग भी देखने को मिली है. फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta share experience working with Kangana) ने कंगना रनौत के साथ साल 2017 में ‘सिमरन’ फिल्म बनाई थी. यह फिल्म रिलीज के दौरान काफी विवा’दों में रही.

वहीं हाल ही में हंसल मेहता ने कंगना के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर एक हैरान करने वाला ब्यान दिया। हंसल मेहता ने फिल्म की मेकिंग के बारे में खुलासा किया कि, इस फिल्म पर काम करना उनके लिए द’र्दभ’रा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि वे कंगना के लिए कोई क’ड़वा’हट नहीं रखते हैं और यहां तक कि सेट्स पर अपनी कंपनी का एन्जॉय करते हैं.

कंगना रनौत पर लगाए कई आरोप

फिल्म के राइटर-एडिटर अपूर्वा असरानी ने और हंसल के अन्य पुराने सहयोगियों ने दावा किया कि कंगना ने उनके सभी क्रेडिट को अपना लिया और उनके फिल्म के वर्जन को बदल दिया. कंगना का कहना था कि फिल्म की ऑरिजनल स्क्रिप्ट कमर्शियल नहीं है और अपूर्व ने इस पर दोबारा से काम किया.

Hansal Mehta share experience working with kangana

कुछ पहले ही कंगना रनौत ने हंसल मेहता को का’यर और कमजो’र कहा था. कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण इनपुट डाले थे. जबकि अपूर्व ने कहा कि गुजराती और तला’कशु’दा महिला का किरदार का आइडिया उन्होंन दिया था.

‘सिमरन’ के दौरान द’र्द’भरा वक्त

हंसल मेहता (Hansal Mehta share Experience) ने हफिंग्टन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा,”कई बार मैं सोचता हूं कि मैंने इसे नहीं बनाया होता. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसने मुझे दुख दिया, यह और बेहतर फिल्म हो सकती थी. इसमें एक बड़ी और अच्छी फिल्म की क्षमता थी. मैं इसको याद भी नहीं करना चाहता.

kangana film simran with hansal mehta

फिल्म रिलीज के बाद एक वक्त ऐसा आया मैं मान’सिक तौर पर बीमा’र हो गया. यह द’र्दभ’रा वक्त रहा. हर दिन. इसके बारे में बात करना भी मुश्किल है.”

मानसिक तौर पर बीमा’र हुआ

हंसल ने आगे कहा,”फिल्म ने मेरी में’टल हेल्थ को काफी प्रभा’वित किया. मैंने थेरे’पी ली. मैं जेल की तरह अपने कमरें में बंद हो गया और किसी ने नहीं मिलना चाहता था.” उन्होंने कहा की राजकुमार राव की ‘ओमेर्ता’ भी इसमें मदद नहीं कर पाई और जब मैंने 2017 में ‘स्कै’म 1992’ लिखना शुरू किया तब मेरी हा’लत में सुधार हुआ.

सेट पर कंट्रोल करती थी कंगना

हंसल मेहता ने इंटरव्यू में कहा,”ईमानदारी से कहूं, तो कंगना के साथ सेट के बाहर काफी एन्जॉय करता था और उनके साथ अच्छे पल बिताए हैं. हमने साथ में खाना खाया है. पार्टी की है. सबकुछ ठीक था. लेकिन सेट पर वह मेरे कंट्रोल में नहीं होती थी.

इस परि;स्थि’ति में मैं खुश नहीं था. वह सेट पर खुद सबकुछ करती थी और अन्य कलाकारों को डायरेक्ट करने लगती थी. मैंने पैसा गंवा दिया. आर्थिक तौर पर भी मैं बहुत तरह से प्रभा’वित हुआ. लगभग डेढ़ साल तक पैसे और कानूनी पच’ड़ों में कोर्ट के चक्कर का’टने पड़े. यह बहुत कठिन था.”

Leave a Comment