पेड़ को बना लिया आशियाना..कहा-कोरोना से बचने के लिए एकमात्र उपाए है सोशल डिस्टेंस

कोरोना वायरस के बढ़ते को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं कई लोग इसका पालन भी कर रहे हैं और एक दूसरे से दूरी बनाकर रह रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur lawyer) जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जायेगा। साथ ही इस व्यक्ति की सराहना करने से भी पीछे नहीं हटेगा.

हापुड़ में एक अधिवक्ता ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए पेड़ पर ही बना लिया अपना घर

जी हां उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक अधिवक्ता (hapur lawyer) की तस्वीर सामने आई है जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का शानदार तरह से पालन किया है. हापुड़ के रहने वाले इस अधिवक्ता का नाम है मुकुल त्यागी जिन्होंने घर के पास एक पेड़ पर ही अपना आशियाना बना लिया है. उनका कहना है कि, डॉक्टर्स लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस (social distance) का पालन करने की अपील कर रहे हैं, इसी बीच मैंने अपने घर से दूर होकर पेड़ पर ही रहने का ही फैसला किया है. इस फोटो को देखकर एक तरफ हर कोई हैरान है तो, वहीं कई लोग उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं.

hapur lawyer make home at tree to follow social distance

यह कोई पक्षी नहीं बल्कि एक इंसान है जिसने कोरोना के प्रभाव को बढ़ता देख सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक मिसाल पेश की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, मुकुल (hapur lawyer Mukul) कैसे एक पेड़ के ऊपर खटिया डालकर रह रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, पेड़ पर रहकर अपना टाइम पास करने के लिए वह किताबें पढ़ते हैं और भगवत गीता (bhagvatgita) का भी पाठ करते हैं.

Leave a Comment