OMG: सलमान को जेल जाने से बचाने वाले वकील करने जा रहे हैं दूसरी शादी, उम्र है 65 वर्ष

देश के मशहूर और चर्चित वकील में से एक हरीश साल्वे एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है. जिसके बाद अब वह दूसरी शादी करने जा रहें हैं. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 साल की उम्र में पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे (Harish Salve going to marry at 65) दूसरी बार विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. आपको बता दें कि, हरीश ही वो वकील हैं जिन्होंने सलमान के कई बड़े केस ल’ड़ें हैं और उनको जेल जाने से बचाया। हरीश ने सलमान के केस को काफी मजबूती से हैं’डल किया था और जीत दिलाई थी.

वह 28 अक्टूबर को लंदन के एक चर्च में अपनी दोस्त कैरोलिन ब्रॉसर्ड के साथ शादी करेंगे. हरीश साल्वे देश के जाने माने वकील हैं और ब्रिटेन में क्वींस काउंसिल हैं. हरीश साल्वे पिछले महीने ही अपनी पत्नी मीनाक्षी साल्वे को तला’क देकर उनसे कानूनी तौर पर अलग हुए हैं. हरीश की दो बेटियां भी हैं, वहीं अब वह दूसरी शादी करने जा रहे हैं जिसको लेकर वह काफी चर्चा में हैं.

हरीश साल्वे ने अपना लिया है ईसाई धर्म

harish salve second marriage

दूसरी शादी करने जा रहे साल्वे ने अब धर्म भी बदल लिया है और अब वे ईसाई धर्म (Harish change his religion) अपना चुके हैं. वह पिछले दो वर्षों से अपनी होने वाली पत्नी कैरोलिन के साथ उत्तरी लंदन के चर्च में जाते रहे हैं. खास बात यह है कि हरीश साल्वे और कैरोलिन दोनों का यह दूसरा विवाह है. 56 वर्षीया कैरोलिन पेशे से कलाकार हैं और उनकी एक बेटी भी है.

आर्ट एग्जीबिशन के दौरान हुई थी कैरोलिन से मुलाकात

harish salve going to marry his friend

हरीश साल्वे पहली बार कैरोलिन (harish salve or carilona) से एक आर्ट एग्जीबिशन के दौरान मिले थे. बातो से शुरू हुई उनकी मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोनो ने एक दूसरे से प्यार का इजहार भी कर दिया. साल्वे के मुताबिक त’ला’क के बाद लंदन में बच्चों से दूर रहते हुए कैरोलिन ने उन्हे भावनात्मक रूप से काफी सहयोग किया. इसी वजह से वे कैरोलिन के नजदीक आते गए और अब ये जोड़ा शादी (Harish salve going to marry seond time at 65) के बंधन में बंधने जा रहा है.

चीफ जस्टिस बोबड़े और हरीश साल्वे एक ही स्कूल में पढ़े हैं

हरीश साल्वे की परवरिश महाराष्ट्र के नागपुर मे हुई. चीफ जस्टिस अरविंद बोबड़े और हरीश साल्वे ने नागपुर शहर में एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. 1976 में साल्वे ने दिल्ली का रूख किया और बोबड़े मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गए. बाद में बोबड़े मुंबई हाईकोर्ट के जज हो गए और हरीश साल्वे भी सीनियर एडवोकेट बन गए. इसके बाद साल्वे सॉलिसिटर जनरल बने.

harish salve second marriage

वह 2002 तक सॉलिसिटर जनरल रहे. इसके बाद 2003 से साल्वे ने अंतरराष्ट्रीय मामलों की पैरवी करना शुरू कर दिया. फिर वह लंदन में ही नियमित रूप से रहने लगे. यहां 2013 में उन्हें इंग्लिश बार नियुक्त कर दिया गया. इसी साल जनवरी में उन्हे क्वींस काउंसिल नियुक्त किया गया है. उन्होने पिछले साल ही इसके लिए आवेदन किया था. साल्वे के पिता एनकेपी साल्वे चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. वह कांग्रेस के सदस्य भी रहे थे.

कई हाई-प्रोफाइल केस की कर चुके हैं पैरवी

जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों और ना’मी-गि’रामी हस्तियों के केस ल’ड़े हैं. मुकेश अंबानी, रतन टाटा, आईटीसी होटल, वोडावोन और हि’ट एंड रन केस में वह सलमान का भी केस ल’ड़ चुके हैं.

Leave a Comment