21 साल की उम्र में देश का नाम दुनिया भर में रौशन करवाने वाली हरनाज भारत वापस आ गई हैं. यहां पर उनका जोर शोर से स्वागत हो रहा है. चंडीगढ़ से लेकर अन्य शहरों में लोग उनकी झलक पाने को बेताब हैं. बधाई संदेश तो जारी है. इस बीच अब भारत आने के बाद हरनाज ने फिल्मों में अभिनय करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जाहिर है इससे पहले भी जितनी मिस वर्ल्ड और मिस इण्डिया रहीं हैं वह फिल्मों में आई हैं. उनको फिल्मों के ऑफर भी काफी आने लगते हैं.
तो अब हरनाज ने फिल्मों में आने और अपने किरदारों को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, वह अगर फिल्मों में आती हैं तो किस तरह के किरदार निभाना पसंद करेंगी और कैसे अभिनेत्री बनना चाहेंगी.

गौरतलब है कि, हरनाज ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है. इस छोटी सी उम्र में देश के लिए इतना बड़ा खिताब हासिल कर उन्होंने अपनी प्रतिभा तो दिखा दी है.
ऐसे में अब वह फिल्मों के चयन और अपने स्टारडम को किस तरह से देखना पसंद करेंगी इसके लिए वह अभी से बिलकुल कॉंफिडेंट नजर आ रही हैं.

21 साल की हरनाज ने 21 सालों बाद भारत को को यह खिताब दिलाने में सफलता दिलाई है. जी हां इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. वहीं अब हैरान ने सालों बाद यह टाइटल अपने नाम कर मिशाल पेश कर दी और इतिहास रच दिया. इस महा उपाधि के बाद से लगातार उनको बधाइयां मिल रही हैं.
तो उधर जीत के बाद वह अब अपनी खुशी भी जाहिर करते नजर आईं. हाल ही में उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते कहा कि, मैं इस जीत को अपने लोगों, चाहने वालों और देश के साथ मनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि हम पिछले 21 सालों से इसका इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार अब ये हो रहा है.
दरअसल 21 साल पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था. इसके बाद हरनाज ने पराग्वे और साउथ अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल अपने नाम किया हैं.

ताज पहनने के बाद हरनाज ने कहा था कि, “मैं सर्व शक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया. प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार.”
वहीं अब भारत आने के बाद हरनाज ने अपने अभिनय और फ़िल्मी करियर को लेकर कहा- मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हूं, मैं एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं. जो मजबूत किरदार चुने और रू’ढ़ि’यों को तोड़े कि औरतें क्या हैं और वो क्या कर सकती हैं.

मैं अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हूं: यानी हरनाज अभी से बिलकुल कॉंफिडेंट हैं और वह फिल्मों में आकर बिलकुल दमदार किरदार निभाते नजर आ सकती हैं.
जाहर है जिस तरह से उन्होंने अभी से ही अपनी दिशा साफ़ कर दी है कि, वह एक अलग तरह का अभिनय कर महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना चाहती हैं.

आपको बता दें कि हरनाज फिलहाल मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर रही हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 का भी खिताब जीता था. इसके अलावा वो बहुत जल्द दो पंजाबी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.