अक्षय कुमार कई फिल्मों में सिख किरदार में नजर आ चुके हैं. उनकी यह फ़िल्में काफी पसंद भी की जाती रही हैं. सिंग इज किंग हो या सिंग इस ब्लिंग, या फिर केसरी हर फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया है. लेकिन अब उनके इन किरदारों को लेकर एक क्रिकेटर ने ऐसी बात कह दी है जो अब काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की पंजाब किंग्स का युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार (Harpreet Brar takes on Akshay Kumar) है. हरप्रीत ने अक्षय को निशाने पर लेते हुए बड़ी बात कह दी है.
आपको बता दें कि, इस शुक्रवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हरप्रीत ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस बीच एक यूजर ने उनकी तुलना सिंग इज ब्लिंग वाले अक्षय से कर दी.
युवा खिलाड़ी हरप्रीत ने उ’ड़ा’ए कप्तान कोहली के होश
दरअसल पंजाब किंग्स के हीरो हरप्रीत बरार (Harpreet Brar News) अपने एक मैच से ही अब हर किसी की नजर में आ गए हैं. उन्होंने विराट कोहली, मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जिसे दिग्गज खिलाडियों को अपनी गेंदबाजी से हिला दिया। हरप्रीत की गेंदबाजी में ढे’र हुए कोहली काफी निराश नजर आये और फिर उन्होंने बरार क काफी तारीफ़ भी की.

बता दें कि, हरप्रीत पंजाब के मोगा शहर के रहने वाले हैं। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने बरार की तुलना फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से की। मगर यह हरप्रीत को पसंद नहीं आया। इस खिलाड़ी ने ट्रो’लर्स को जवाब देते हुए फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर निशाना साधा।
हरप्रीत ने अक्षय को लेकर क्या कह दिया?
बता दें अक्षय ने 2015 में आई फिल्म में एक पगड़ी धा’री सिख की भूमिका निभाई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में हरप्रीत ने गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। यही नहीं इस जीत के साथ ही हरप्रीत (Harpreet Brar takes on Akshy kumar) देश भर के क्रिकेट फैंस के बीच छा गए.

लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इस बीच एक फैन ने हरप्रीत से कहा, “पाजी, आप फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की तरह दिखते हैं।’ ये बात हरप्रीत को चु’भ गई और उन्होंने ट्विटर पर सवाल के स्क्रीनशॉट के साथ जवाब दिया, ‘हम पैसे के लिए पगड़ी नहीं पहनते हैं।’ इसके साथ ही हरप्रीत ने किसानों के समर्थन का हैशटैग शेयर किया। बस फिर क्या था यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
आईपीएल में युवा खिलाड़ी हरप्रीत का तीसरा सीजन है
आपको बता दें कि, यह बरार का तीसरा आईपीएल सीजन है. लेकिन उन्होंने अपने करियर में केवल चार मैच खेले हैं। शुक्रवार को वह आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच खेल रहे थे।

हालांकि, यह एक यादगार बन गया। उन्होंने 17 गेंदों में ना’बा’द 25 रन बनाए और फिर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजकर आरसीबी के चे’ज पर ब्रेक लगाया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण पंजाब फ्रेंचाइजी ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया।