पंजाब को अब गैं’ग’स्टर चला रहे, CM अमरिंदर को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है- हरसिमरत कौर

एक तरफ जहां किसान आंदोलन को लेकर देश भर में सियासी हल’चल देखने को मिल रही है. तो इसी बीच आज पंजाब के जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हम’ले की हैरान करने वाली खबर सामने आई. इस घट’ना के बाद अब पंजाब की राजनीति में बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. मामले को लेकर पार्टी नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur angry on Amrinder singh) ने राज्य की अमरिंदर सरकार पर बड़ा हम’ला बोला है. हरसिमरत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई अधिकारी नहीं है.

वह कहती हैं कि, राज्य में कानून व्यवस्था की ऐसी हालत हो गई है कि जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त व्यक्ति की गाड़ी पर हम’ला हो जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रहती है. ऐसे में आम इंसान का यहां क्या होगा।

पंजाब को अब गैं’ग’स्टर चला रहे हैं

हरसिमरत कौर ने अमरिंदर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- पंजाब में गुं’डा’राज का शासन चल रहा है. हरसिमरत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- पंजाब में जिस तरह का गुं’डा’राज है, मेरा ख्याल है अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। पंजाब को आज गैं’ग’स्टर चला रहे हैं। जिन लोगों को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है उनका ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा? आप समझ सकते हैं

इसके साथ ही हरसिमरत कौर ने कहा, “किसान आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार का रवैया हैरान करने वाला है.

प्रदर्शन स्थल को सरकार ने किले में बदल दिया है. बैरिकेड लगा दिए हैं. नु’की’ले की’ल ठों’कवा दिए हैं और पुलिस वालों को रॉ’ड सौंप दिया है, जैसे कि पाकि’स्ता’नी प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सब हमारे अपने लोग हैं. हमारे किसान है. लेकिन, जिस तरह का व्यवहार उनके साथ हो रहा है, वो शर्म’नाक है.”

टिकैत बोले- विपक्ष हमारा समर्थन कर रहा है इससे हमे समस्या नहीं

लगातार नेताओं के गाजीपुर पहुंचने और पार्टियों द्वारा मिल रहे खुले समर्थन को लेकर टिकैत ने बड़ा बयान दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो कोई सम’स्या नहीं है, लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अगर नेता आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते. साथ ही कहा कि किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक नहीं रुका है, बल्कि पुलिस बैरिकेडिंग के कारण ये हुआ है.

संजय राउत पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा. अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे. बातचीत भी चलती रहेगी. नौजवानों को बह’काया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बद’नाम हो. किसान कौम को बद’नाम करने की कोशिश की गई.

Leave a Comment