एक तरफ जहां लोग कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग परेशान हैं, तो वहीं अब एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (harsh vardhan) ने शुक्रवार को WHO के कार्यकारी बोर्ड (WHO Executive Board) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि COVID-19 से निपटने के लिए दुनिया के सभी देशों को एक साथ आना होगा। वहीं अब हर्षवर्धन के इस बोर्ड में चेयरमैन पद के लिए चयन किये जाने के बाद लोग ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बने WHO एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन
कोरोना लॉक डाउन के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. डॉ हर्षवर्धन (harsh vardhan) ने WHO के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के चेरमैन के पद संभाल लिया है. अब वह 32 सदस्यों वाले बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। ऐसे में अब भारत का कद वहां भी बढ़ गया है. बता दें कि, हर्ष वर्धन जापान (Japan) के डॉ. हिरोकी नकाटनी की जगह ली है।। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में कार्यकारी बोर्ड में भारत को शामिल करने के प्रस्ताव पर बीते दिनों मुहर लगाई गई थी। इस दौरान बोर्ड के नए प्रमुख के रूप में डॉ हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) को नियुक्त करने का प्रस्ताव को 194 देशों ने पारित किया था।