पठान और गदर की सफलता पर हेमा मालिनी ने बड़ा बयान दिया, बताया क्यों यह दोनों फिल्में बॉकबस्टर हुई

2023 की शुरुआत में 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने इतिहास रचा. इसके बाद से लगातर बॉलीवुड फिल्में धमाल मचा रही हैं. वहीं अब 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 में भी रिकॉर्ड कमाई कर एक नया इतिहास रचा है. ऐसे में अब लगातार बड़े स्टार्स और दिग्गजों की इस सफलता पर प्रतिक्रिया आ रही हैं. इसी कड़ी में अब हेमा मालिनी ने भी दोनों फिल्मों की ऐतिहासिक सफलता पर बड़ा बयान दिया है. आइये आपको बताते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा है.

हेमा मालिनी ने बताया पठान और गदर 2 की सफलता का राज

जी हां इन दिनों देश भर में बॉलीवुड फिल्मों की धूम है. पठान से लेकर अब गदर 2 तक जबरदस्त कमाई से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री काफी खुश है. आम दर्शक से लेकर इंडस्ट्री के लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं, इसी बीच अब हेमा मालिनी ने भी इन फुल्मों की सफलता पर बड़ी बात कही है,

दरअसल हेमा ने हाल में एक बातचीत के दौरान कहा- देखिये लोगों को हमेशा से फ़िल्में बड़ी स्क्रीन पर देखना ही पसंद आता है. दर्शक सिनेमा हॉल में एन्जॉय करते हैं और यह एक्सपीरियंस आपको घर में बैठकर ओटीटी पर नहीं मिल पाता है. यही वजह है कि पहले पठान और अब गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. अब हेमा का यह बयान चर्चा में है और लोग इसपर अपनी अपनी प्रतिक्रया जाहिर कर रहे हैं.

पठान और गदर 2 के रिकॉर्ड में कितना अंतर?

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने जो इतिहास रचा, अब सनी देओल की गदर उसका पीछा करते हुए उसके करीब पहुंच रही है. ऐसा माना जा रहा है कि, गदर 2 भी अब 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी . बहरहाल यह तो आने वाले समय में ही साफ हो पायेगा.

लेकिन अब गदर के सामने शाहरुख़ की एक और फिल्म आने वाली है. ऐसे में सनी देओल के लिए पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाना या उसके करीब पहुंचना आसान नहीं होगा. बता दें कि, पठान ने सिर्फ हिंदी में ही 540 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं गदर 2 का बॉक्स ऑफिस अभी 450 करोड़ हुआ है. यानी अभी कारण 90 करोड़ पीछे है.

Leave a Comment