हेमंत सोरेन का PM पर तंज, कहा- उन्होंने फोन कर सिर्फ अपने मन की बात की, काम की करते तो अच्छा होता

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी लहर ने लोगों को काफी डरा दिया है. देश के अलग-अलग शहरों से बेहद हैरान करने वाली तस्वीरें और खबर सामने आ रही है. कहीं लोग ऑक्सीजन न मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. तो कहीं अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपना इलाज करवा रहे हैं. भाजपा शाषित और गैर भाजपा शाषित हर राज्य का लगभग एक जैसा हाल देखने को मिल रहा है. कई मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगा रहे हैं. इस बीच झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant soren) ने बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर ले लिए.

दरअसल गुरुवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि, उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया था। सोरेन के इस ट्वीट को लेकर अब हं’गा’मा खड़ा हो गया है और भाजपा शाषित राज्यों के सीएम हेमंत सोरेन की आलोचना कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ ऐसा काम किया था जिससे प्रधानमंत्री काफी नाराज हो गए थे. तो अब झारखण्ड के सीएम (Hemant Soren Takes on PM Modi) ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. हेमंत ने ट्वीट कर लिखा- आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते। सीएम का यह ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया और लाखों लोग अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

तो वहां सोरेन के इस ट्वीट के बाद कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई बड़े नेता सोरेन के विरो’ध में उतर आए। इन्होंने सोशल मीडिया पर सोरेन को नसीहत देनी शुरू कर दी। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा, ‘कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महा’मा’री के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम एक टीम इंडिया हैं।’

झारखण्ड के सीएम का पीएम मोदी पर बड़ा हम'ला
Image Credit: Google

वहीं नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफी रियो ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री के तौर में मेरे कई सालों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं। मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं।’

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने लिखा, ‘हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है, जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।’

असम के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने भी हेमंत सोरेन को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘आपका यह ट्वीट न सिर्फ न्यूनतम मर्यादा के खिलाफ है बल्कि उस राज्य की जनता की पी’ड़ा का भी मजाक उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया था। बहुत ओ’छी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।’

Leave a Comment