बॉलीवुड के एक्शन सुपर हीरो टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म Heropanti 2 से जुडी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. यह खबर Tiger के फैन्स को खुश कर सकती है और अगर वह अपने फेवरेट अभिनेता की फिल्म का इन्तजार कर रहे हैं तो अब उनके लिए खास खबर आ गई है.
दरअसल अगर आप लोग टाइगर की फिल्म हीरोपंति 2 को सिनेमा घर में देखने से चू’क गए हैं तो अब आपके लिए घर बैठे इस फिल्म को देखने का मौका है.

जी हां हाल ही में फिल्म से जुडी एक बड़ी एनाउंसमेंट हुई है. यह खबर है कि Heropanti 2 अब OTT पर आने वाली है.
तो अगर आप भी टाइगर के एक्शन और तारा सुतारिया की खूबसूरती देखने को बेताब हैं तो अब आपको यह OTT पर भी देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि, अहमद खान द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी एक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

लेकिन इसके डिजिटल राइट्स पहले ही सेल कर दिए गए थे. जिससे मेकर्स को अच्छा अमाउंट मिल गया था.
वहीं अब रिलीज के तकरीबन एक महीने बाद प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है. जी हां टाइगर की फिल्म को अगर आप भी देखना चाह रहे हैं तो यह मौका आपके लये भी है. अब टाइगर की फिल्म देखने के लिए आपको जाना नहीं होगा, बल्कि घर पर बैठकर आराम से परिवार के साथ देख सकते हैं.

यह फिल्म अब अमेजन प्रेम पर स्ट्रीम होगी. इसकी जानकारी देते हुए प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है.
इस वीडियो में अभिनेता टाइगर श्रॉफ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “हीरोपंती 2 एक कम्प्लीट एंटरटेनर है और मुझे अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
ढेर सारे एक्शन, रोमांस और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर इस फिल्म को दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे, मुझे इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया, खासकर एक्शन दृश्यों में, मैं रोमांचित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब अपने घरों में बैठकर आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं।”
टाइगर श्रॉफ, तारा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

बात करें फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म बबलू (टाइगर श्रॉफ) पर केंद्रित है जो एक कंप्यूटर जीनियस है. इनाया (तारा सुतारिया), एक सेल्फ-मेड अरबपति है.
दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन कहानी में आने वाले मोड़ के कारण, वे अचानक अलग हो जाते हैं। इसकी कहानी ने दर्शकों और समीक्षा पर खास प्रभाव नहीं बनाया था. फिर एंट्री होती है विलेन की जो नवाजुद्दीन ने निभाया है. इस फिल्म में भी उनकी किक फिल्म वाली हसी सुनने को मिली थी. वहीं नवाज के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.