आर्यन मामले में समीर वानखेड़े को लगी हाई कोर्ट की फटकार, कही ऐसी बात की सुनकर हिल गए अधिकारी

इन दिनों समीर वानखेड़े मुश्किल में घिरे नजर आ रहे हैं. आर्यन खान मामले में उनकी लंका लगती नजर आ रही है, सीबीआई ने उनके खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है. वहीं सीबीआई के शिकंजे से बचने के लिए वह हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे थे. लेकिन अब यहां से भी उनको करारी फटकार लगी है. इसके बाद अब वानखेड़े का दिमाग चकरा रहा है और वह समझ नहीं पा रहे कि अब आगे क्या करना है.

जाहिर है आर्यन को गिरफ्तार करने के मामले में अब हाल में सीबीआई ने वानखेड़े पर बड़ा एक्शन लिया था. समीर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है, साथ ही उनपर वसूली के भी आरोप लगे हैं. अब इन मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

यह भी पढ़ें: CBI ने 5 घंटे की समीर वानखेड़े से पूछताछ, सवाल सुनकर पसीना पसीना हो गए अधिकारी.. जाने आगे क्या होगा

यही नहीं, खबरों के मुताबिक, हाल में सीबीआई ने अपनी एफआईआर में बड़ा खुलासा किया था, इसमें बताया कि वानखेड़े ने आर्यन मामले में शाहरुख से 25 करोड़ वसूलने का प्लान बनाया था. लेकिन इन आरोप पर वानखेड़े ने सफाई पेश की और आरोपों को गलत बताया. वहीं इसके बाद वह हाई कोर्ट पहुंचे जहां से उन्हें फटकार लगी है, जज ने कहा कि जब यह मामला कोर्ट में है तो उस बीच शाहरुख़ के साथ हुई बातचीत किसने वायरल कर दी.

आप एक समझदार इंसान हैं और इस तरह की हरकात करते हैं. आखिर शाहरुख और आपके बीच की चैट मीडिया में कैसे घूम रही है. इस तरह से कोर्ट ने फटकार लगाई, लेकिन दूसरी तरफ समीर को राहत भी दी. कोर्ट ने कहा कि अभी कुछ दिन तक वानखेड़े की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है, यानी अभी सीबीआई वानखेड़े पर एक्शन नहीं ले सकती है.

बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है. अभी तक समीर की सोशल मीडया पर काफी आलोचना हो रही है, जो एक समय तक सुपर कॉप के रूप में मीडिया में छाये हुए थे, वह आज गंभीर आरोपों का सामना कर रहे और जेल जाने की नौबत तक आ गई है.

Leave a Comment