जब हिना खान ने बताई थी इंडस्ट्री की डार्क रिएल्टी, फिल्म और TV में क्लास को लेकर किया जाता है फर्क

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर ऐक्ट्रेस हिना खान अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी राय खुलकर रखती हैं. तो वहीं टीवी और फिल्म इंडट्री के बीच काफी अंतर् देखने को मिलता है. दोनों इंडस्ट्री के एक्टर्स को अलग अलग ट्रीटमेंट भी मिलता है. इस मुद्दे पर कई सेलिब्रिटी अपनी राय रखते रहे हैं, कुछ समय पहले हिना ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी.

टीवी इंडट्री के एक्टर्स को उतना रिस्पेक्ट नहीं मिलती- हिना खान

पे पैरिटी के साथ ही टीवी और फिल्म इंडट्री के एक्टर्स को अलग आग ट्रीटमेंट और रिस्पेक्ट की भी बहस देखने को मिलती रहती है. इस मुद्दे को लेकर टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस हिना खान ने भी खुलकर बोला था. उन्होंने कहा था टीवी को हमेशा फिल्म इंडस्ट्री से नीचे देखा गया है.

ऐक्ट्रेस बताती हैं, “यह वे लोग हैं जो हमें और हमारे प्लैटफॉर्म को अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि टीवी की रीच ज्यादा है. हिना ने बड़ा ब्यान देते हुए काह था- टीवी एक्टर्स को मजदूर की तरह देखा जाता है, जबकि हम लोग फिल्म वालों से ज्यादा मेहनत करते हैं, और ज्यादातर वे डबल शिफ्ट में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: TV इंडस्ट्री की 8 खूबसूरत अभिनेत्रियां जिनके लुक्स में आया काफी बदलाव, पहले दिखती थीं बेहद आम..

हिना आगे कहती हैं – हमें बताया जाता है कि किस तरह हम कई बार खुद को एक्टिंग के शहंशाह समझने लगते हैं, लेकिन क्या करें, हमारी ऑडियंस की डिमांड ही यही है,. हमें चांस दो और खुद को साबित करने का मौका दो, हम सहजता से भी एक्टिंग कर सकते हैं.” हिना के इस बयान को लेकर फिर काफी हलचल देखने को मिली थी. हालाँकि आज के समय में का टीवी एक्टर्स फिल्मों में जलवा दिखा रहे हैं.

Leave a Comment