बंगलादेश में क’ट्टर’पंथियों ने हिंदू लोगों के घरों में लगाई आ’ग! किया था फ्रांस का समर्थन

फ्रांस में पैगंबर के कार्टून दिखाए जाने के बाद से जो विवा’द खड़ा हुआ है. उसका असर अब अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है. इस वक्त बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस में ह’मले के बाद अब बंगलादेश में क’ट्टरपं’थियों ने हिंदू लोगों (Hindu People face Problem In Bangladesh) के घरों में आ’ग लगाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यह विवा’द तब शुरू हुआ जब एक हिन्दू युवक ने फ़्रांस का समर्थन किया था.

इसके बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई बह’स और झग’ड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि, कुछ लोगों ने धा’वा बोल दिया। इलाके में काफी हं’गा’मा किया और हिंदू लोगों के घरों में आ’ग लगा दी.

फ्रांस का समर्थन करने पर गु’स्साए क’ट्टर’पंथी

बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया ढाका ट्रिब्यूनल के मुताबिक रविवार दोपहर कोमिला के मुरादनगर उपजिला के तहत कोरबनपुर गांव में ये वा’रदा’त हुई। जिसके बाद वहां के हिंदू समुदाय में दह’शत का माहौल है।

bangladesh incident hindu people house burn

दं’गा’ईंयों ने स्थानीय यूनियन परिषद के अध्यक्ष बनकुमार शिव के कार्यालय और कमेंट करने के कथित आरो’पी शंकर देबनाथ के घर में आ’ग लगा दी। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां के कम से कम 10 हिंदू परिवारों (Hindu People face Problem In Bangladesh after supporting France) पर हम’ले भी किए। तो वहीं आपको बता दें कि, इस घ’टना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा सकता है कि, कैसे क’ट्टर’पंथी लोग हम’ला कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लोग कुछ घरों पर तो’ड़फो’ड़ कर रहे हैं.

दम’कल की कई गाड़ियों ने बुझा’ई आ’ग

घरों में लगाई गई आ’ग इतनी भ’याव’ह थी कि उसे बुझाने के लिए दम’कल की कई गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घट’ना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बंगरा पुलिस स्टेशन पर तैनात पुलिस टीम तुरंत घ’टना’स्थल पर पहुंच गई।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/shammi121/status/1322976225820893196

फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर फ्रांस का समर्थन किया था

स्थानीय लोगों के हवाले से ढाका ट्रिब्यूनल ने लिखा है कि शनिवार को गांव के एक स्थानीय व्यक्ति शंकर देबनाथ ने फ्रांस से संबंधित एक फेसबुक पोस्ट पर टि’प्प’णी की थी। इस पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने पर फ्रांस का विरो’ध करने की बात की गई थी। आरोप है कि शंकर देबनाथ ने अपने कमेंट में फ्रांस का समर्थन करने और पैगंबर के कार्टून का समर्थन किया था। इसके बाद

Leave a Comment