Yo Yo एक ऐसा नाम जो पिछले करीब 8 सालों से हिप हॉप म्यूजिक इंडस्ट्री का बादशाह बना हुआ है. एक के बाद एक कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले हनी इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका नया गाना एक नई जोड़ी के साथ आया है जिसको देखकर लोग काफी तारीफ़ कर रहे हैं. साथ ही इस गाने ने रिलीज के कुछ दिन बाद ही 48 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं.
इधर अब इस गाने की सक्सेस पर एक पार्टी आयोजित हुई जिसमे हनी ने अपने आने वाले एल्बम और जर्नी के बारे में बात की. जाहिर है हनी पिछले कुछ साल से कम नजर आ रहे थे.

पहले तो बात करते हैं हनी के नए गाने ‘Designer’ की. इसमें पहली बार पंजाबी इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार सिंगर यो यो और गुरु साथ आये हैं.
साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के महानायक टी सीरीज का बैनर है. यही नहीं इसमें दिव्या खोसला कुमार बतौर आर्टिस्ट नजर आई हैं. दिव्या इस गाने में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं जो वो असल जीवन में भी लगती हैं.

खूबसूरती ऐसी कि, देखते देखते आप नजरें ही न हटा पाएं. जी हां दिव्या जोकि भूषण कुमार की वाइफ हैं वह इस गाने में नजर आ रही हैं.
गाने के लिरिक्स Guru के हैं और रै’प हनी के, वहीं गाने को डायरेक्ट किया है मिहिर ने. अब गाना हर तरफ धू’म मचा रहा है और लोगों को ख़ासा पसंद आ रहा.

इस बीच अब गाने की सक्सेस पर मुंबई में एक इवेंट हुआ. इस दौरान सभी ने गाने पर बात की. वहीं इस दौरान हनी से पूछा कि आखिर वह इतने दिन से क्यों नजर नहीं आये थे.
इसपर हनी जवाब देते हुए कहते हैं- देखिये मैं पिछले 2 3 साल काफी व्यस्त था, अपने शरीर को फिट करने में ध्यान दे रहा था. हालांकि ऐसा नहीं कि, मैंने गाने नहीं लिखे हैं.

हनी ने बताया कि, अब उनके बैक टू Back गाने आएंगे, इस साल करीब 10 गाने से ज्यादा रिलीज होंगे। हनी कहते हैं- भाई मैंने 45 से ज्यादा गाने लिखे हैं अब रेल लगा दूंगा गानों की.
इस पार्टी के दौरान हनी दिव्या और गुरु ने अपने गाने पर डांस भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान हनी कुल लुक में नजर आये.
तो वहीं दिव्या ने इस पार्टी में अपनी खूबसूरती से पूरी महफ़िल लू’ट ली. दिव्या शि’म’री ड्रेस में बेहद खूबसूरत और हॉ’ट लग रही थीं. लोगों की नजरें उनके लुक से हट नहीं पा रहे थे.
ऐसे में अब हनी के फैन्स के लिए यह ख़ुशी की बात है कि जिनको वो दो साल से इंतजार कर रहे थे. उनके अब गाने आने वाले हैं और लाइन लगने वाली है. हालांकि इस बीच भी हनी के कुछ गाने फिल्मों में आये हैं, लेकिन उनके सोलो ट्रैक नहीं आये हैं. जो अब फैन्स को शानदार अंदाज में हनी गिफ्ट देने वाले हैं.