Fighter Box Office: 8 दिन में फिल्म ने दुनिया भर में कमाए 250 करोड़ से अधिक, जाने इण्डिया कलेक्शन..

रितिक रोशन की फिल्म फाइटर ने उड़ान तो बहुत अच्छी भरी. लेकिन अब हवा में जाने के बाद फिल्म स्थिर हो गई है. जी हां बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल शुरू के तीन दिन में हुआ, वह अचानक बेहद नीचे आ गया है. इस बड़ी गिरावट से हर कोई हैरान है. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट फिर से अलग अलग राय और रीजन बता रहे हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं डे वाइज फिल्म का कलेक्शन कितना कितना रहा है.

Fighter Box Office Day Wise

सिद्धार्थ आनंद जो वार और पठान से सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके थे, वह अब अचानक बड़ी फिल्म के साथ उतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर नहीं दे पाए. उनकी हालिया रिलीज फिल्म फाइटर ने जितनी धांसू शुरुआत की थी, वह अब अचानक नीचे गिर गई है. थर्स्डे, फ्राइडे, सेटरडे और संडे तक तो चार दिन में धमाल मचा दिया था,

लेकिन सोमवार के बाद से ही फिल्म का कलेक्शन अचानक काफी नीचे आ गया है. शुरुआत 24 करोड़ और 26 जनवरी को 44 करोड़ के साथ की. लेकिन अब सोमवार को महज 8.50 करोड़, ट्यूसडे- 8 करोड़, वेडनेसडे- 7.50 करोड़ और थर्स्डे- 7.25 करोड़ रुपये बिजनेस हुआ है. इस तरह से इण्डिया में कुल कलेक्शन 8 दिन में महज 154 करोड़ तक पहुंचा है.

Fighter Budget Or Worldwide Collection

इधर इण्डिया में फिल्म ने रितिक के स्टारडम की वजह से 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया,. तो उधर विदेशों में भी फिल्म को काफी प्यार मिल रहा और कमाई 100 करोड़ से अधिक हो गई है. यह नंबर दिलचस्प हैं. यानि वर्ल्डवाइड अब फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 150-170 करोड़ तक जा सकता है. फिल्म के बजट की बात करें तो यह करीब 185 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Leave a Comment