Fighter Box office Day 2: रितिक ने फाइटर बनकर बड़ी उड़ान भर ली, दूसरे दिन फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

वार के बाद अब फाइटर पायलट बनकर आये रितिक ने धूम मचा दी है. फिल्म का दर्शकों में बम्पर क्रेज है. इसको देखकर लग रहा है अब सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. पहले दिन फिल्म ने बम्पर शुरुआत की थी. वहीं शुक्रवार को छुट्टी वाले दिन तो फाइटर ने जो उड़ान भरी उसको देखकर बड़े बड़े हिल गए हैं. तो आइये आपको बताते हैं फाइटर फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा है.

Fighter Box office Day 2

सिद्धार्थ आनंद ने फिर से अपना जलवा दिखा दिया है. पिछले साल पठान से धमाकेदार शुरुआत की थी. वहीं अब रितिक के साथ फाइटर लेकर आये और फिर धूम मचा दी. फिल्म का जनता में क्रेज भी गजब देखने को मिल रहा है. 26 जनवरी वाले दिन छुट्टी होने का फायदा फिल्म को काफी ज्यादा मिला.

यही वजह रही की दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बम्पर उछाल दर्ज हुआ है. यह रिकॉर्ड उछाल बताई जा रही है. फाइटर का पहले दिन का कलेक्शन साढ़े 24 करोड़ रहा था. वहीं दूसरे दिन शुक्रवार का कलेक्शन 42 करोड़ करीब पहुंचा गया. यानी फिल्म के बिजनेस में दूसरे दिन 80% का उछाल दर्ज हुआ है. इस तरह से कुल दो दिन का बॉक्स ऑफिस 65 करोड़ तक हो गया है. अब तीसरे और चौथे दिन और भी ज्यादा कलेक्शन होने का अनुमान है.

फाइटर फिल्म का एक्शन दिमाग हिला देगा

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की कुछ खास बात हैं. एक तरफ तो रितिक, दीपिका और अनिल कपूर की एक्टिंग दमदार है. पायलट अफसर के रोल में रितिक बहुत ही दमदार और धांसू लग रहे हैं. इसके अलावा फिल्म का जो एरियल एक्शन सीक्वेंस है वो काफी ज्यादा धांसू है. यह अब तक इतना जबरदस्त किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखने को मिला है. इंडियन फिल्म में भी इस तरह के जहाज वाले एक्शन नहीं देखे गए हैं.

Leave a Comment