रितिक और जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं. यह दोनों पहली बार वॉर २ में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का क्रेज अभी से इतना ज्यादा है की फैंस बेताब नजर आ रहे. इसी बीच अब एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है की फिल्म में नाटू नाटू की तरह एक बड़ा डांस नंबर शूट किया जायेगा.
वॉर 2 फिल्म में होगा रितिक और एनटीआर का धांसू डांस नंबर
जी हां पहली बार एक साथ आ रहे दो अलग अलग इंडट्री के दो बड़े सुपरस्टर बड़े परदे पर धमाल मचा देंगे. वॉर फिल्म की रिकॉर्ड सफलता के बाद यशराज फिल्म्स ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का एलान किया था. तो अब इसकी शूटिंग चल रही है और फिल्म का गजब क्रेज नार्थ से लेकर साऊथ तक देखा जा रहा है.
इस बीच अब मेकर्स ने फैंस के क्रेज को और बढ़ाने के लिए नाटू नाटू टाइप का एक गाना वॉर फिल्म में भी शॉट करने का प्लान कर लिया है. यानि अब इस फिल्म में भी आपको पहली बार रितिक जो डांस के सुपरस्टार हैं वो एनटीआर के साथ एक बड़े सांग में डांस करेंगे. इसकी शूटिंग के लिए काफी बड़ा बजट रखा गया है. साथ ही लोकेशन भी काफी खास होगी. यह गाना Milan, Australia में शूट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: War 2 के लिए टोटल 60 दिन शूटिंग करेंगे रितिक रोशन, एक्शन होगा भरपूर.. NTR इस दिन से सेट पर पहुंचगे
War 2 Director, Star Cast और रिलीज डेट
बात करें फिल्म की, तो यह जनवरी 2026 में आ सकती है. इसे इस बार अयान मुखर्जी बनाएंगे. पहला पार्ट सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था. फिल्म में रितिक और एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी फीमेल लीड होंगी. तो वहीं विलेन के तौर पर एक साऊथ हीरो नजर आ सकते हैं. साथ ही शाहरुख़ और अनिल का कैमियो भी देखने को मिल सकता है