Fighter Movie मेकर्स के लिए नुकसान वाली खबर, इस देश में बैन कर दी गई है फिल्म.. जाने क्या है वजह

रितिक रोशन और दीपिका की फिल्म फाइटर इण्डिया में रिलीज हो गई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स से लेकर आम दर्शक तक रितिक के पायलट वाले अंदाज के दीवाने हो गए हैं. वहीं दीपका और अनिल कपूर का किरदार भी काफी दमदार बताया जा रहा है. लेकिन उधर मेकर्स को नुकसान पहुँचाने वाली खबर सामने आई है. आइये आपको बताते हैं आखिर कौन से देशों में फिल्म को बाएं कर दिया गया है.

Fighter Movie इन देशों में नहीं होगी रिलीज!

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने धमाल मचा दिया है. रिलीज के साथ ही हर किसी की तारीफ मिल रही है. रितिक के पायलर अफसर वाले अंदाज ने लोगो को दीवाना बना दिया. पठान के बाद अब सिद्धार्थ एक और धांसू एक्शन फिल्म बनाने में सफल हो गए हैं. लेकिन गल्फ कंट्रीज में फिल्म को बैन कर दिया गया है.

जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइटर फिल्म को गल्फ कंट्रीज में सेंसर ने रिलीज पर रोक लगा दी है. यानी अब गल्फ कंट्रीज में फिल्म नहीं रिलीज होगी. इसका नुकसान प्रोड्यसूर को उठाना होगा. क्योंकि इससे पहले आई रितिक की वार और बैंग बैंग ने यहाँ अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन इस बार सेंसर ने पास ही नहीं किया और रिलीज पर रोक लगा दी. इसकी वजह साफ नहीं है, लेकिन कंटेंट को वजह बताया है.

फाइटर फिल्म पहले दिन कितना कमाई करेगी?

बात करें रितिक और दीपिका की फिल्म के बॉक्स ऑफिस की तो, यह शानदार रहने वाला है. हालांकि थर्स्डे को फिल्म रिलीज हुई है जोकि नॉन हॉलिडे वाला दिन है. फिर भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को मिल रहा है. माना जा रहा है, फिल्म करीब 15 करोड़ तक की ओपनिंग हासिल करेगी. लेकिन फिर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कमाई में उछाल आएगा क्योंकि फिर छुट्टी है.

Leave a Comment