कमलनाथ ने महिला मंत्री को बताया था आइटम, अब मंत्री ने कहा- नवरात्र में ऐसी भाषा..इनको श’र्म न आई

एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हल’चल देखने को मिल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ एमपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी काफी उठा’प’टक देखने को मिल रही है. हाल ही में कमलनाथ अपने एक बयान को लेकर काफी विवा’दों में रहे और आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं अब उनको उस महिला मंत्री (Imarti Devi takes On Kamalnath) की तरफ से करा’रा जवाब मिला है जिसको उन्होंने आइटम बताया था. इमरती देवी डबरा के शांति गार्डेन में आयोजित भाजपा के युवा सम्मेलन में जनता को सम्बोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि, कमलनाथ को श’र्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमे ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी. मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Imarti devi takes on Kamalnath

वहीं इमरती देवी (Imarti devi takes on Kamalnath) ने कहा कि ‘मेरे ससुर के सामने, सास नन्द, देवरानी जेठानी, बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐ’सी भा’षा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी ला;ज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने….

कमलनाथ ने किया था इमरती देवी के लिए अपमा’नज’नक भाषा का इस्तेमाल

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath item Remark For Lady Minister) ने जबसे बीजेपी नेता और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को ‘आ;इटम’ बुलाया था, कमलनाथ ने जनसभा में कहा था, ‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’ इस बीच, वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगी। इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि मैं क्या उसका नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं।

तबसे उन्हें इस बात का ग’हरा दु’ख पहुंचा है। कमलनाथ की इस टि’प्प’णी के बाद वो फू’ट-फू’ट कर रोईं। उनका वीडियो भी सामने आया था वहीं एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा था, ‘इमरती देवी जी ने अपना संपूर्ण जीवन डबरा की जनता के प्रति न्यो’छा’वर किया है। यह उपचुनाव केवल चुनाव नही, हमारी इस बेटी के स्वाभिमान,अ’स्मि’ता का चुनाव है।’

Leave a Comment