अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स ने मा’रा छा’पा, बॉलीवुड इंडस्ट्री में मचा हड़’कंप!

इस वक्त मायानगरी मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स की टीम फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पहुंची है. अचानक इनकम टैक्स (Income Tax Officers at Anurag House) द्वारा की गई इस छा’पेमा’री की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हल’चल मच गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स के अधिकारी अनुराग और तापसी के घर पर जांच कर रहे हैं. अधिकारियों को करीब 1 घंटा हो गया है. यही नहीं तापसी और अनुराग के अलावा Madhu Mantena सहित कई और दिग्गजों के घर पर छा’पे पड़ने की खबर है. रिपोर्टस के मुताबिक टैक्स चो’री के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छा’पा मा’रा है.

बहरहाल इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से एक बार फिर मुंबई में हल’चल तेज हो गई है. वहीं लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आम लोगों के साथ ही कई दिग्गज भी सोशल मीडिया पर अचानक इनकम टेक्स द्वारा की गई रे’ड को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं. तो वहीं अब यह मामला काफी चर्चा में आ गया है.

वहीं कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि विकास बहल, अनुराग कश्यप और मधु मेंटेना के घर पर ये छा’पेमा’री फैंटम फिल्मस में टैक्स चो’री को लेकर हुई है. ये तीनों इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं. रिपोर्ट्स की माने तो, टैक्स चो’री को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छा’पेमा’री चल रही है.

वहीं बात करें फैंटम फिल्मस की तो यह एक प्राइवेट एंटरटेनमेंट कंपनी है. जिसकी स्थापना 2010 में हुई. इस कंपनी के फाउंडर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंटेना हैं.

ये कंपनी फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. अनुराग कश्यप इस कंपनी के मालिक हैं. मार्च 2015 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली. इस प्रोडक्शन के तहत कई फिल्में भी प्रोड्यूस की गई हैं.

इधर अब इनकम टैक्स की छा’पेमा’री को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. एक तरफ इस कंपनी से जुड़े टैक्स चो’री को लेकर रे’ड की बात सामने आ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे मामलों की जानकारी है.

Leave a Comment